27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good Returns : सोना या शेयर, किसमें पैसा लगाना है सही

Good Returns : सोने में अभी पैसा लगाना कितना सही? क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना सही है? जानें इन सवालों के जवाब यहां

Good Returns : यदि आप पैसा निवेश करने करने की सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि कहां लगाएं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…दो जगह लोग पैसा निवेश करना बेहतर मानते हैं. पहला सोने में और दूसरा शेयर बाजार में. ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो सोने को भरोसेमंद एसेट के तौर पर मानते हैं जबकि कुछ लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाना पसंद करते हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं दोनों के बाजार पर कि आखिर कौन आपको अच्छा रिर्टन दे सकता है.

Gold Return : कितना रिटर्न सोना दे चुका है जानें

इस साल यानी साल 2024 में सोने की कीमत पर नजर डालें तो ये करीब 19 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव करीब 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं वर्तमान में इसकी कीमत करीब 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम को क्रॉस कर चुकी है. ऐसे में इसमें इस साल 12 हजार रुपये की तेजी दिखी. मतलब है कि पीला घातु इस साल 9 महीनों में करीब 19 फीसदी रिटर्न दे चुका है. किसी ने यदि 1 जनवरी 2024 को 1 लाख रुपये का सोना खरीदा होगा तो आज के समय में इसकी वैल्यू 1.19 लाख रुपये हो गई होगी. यानी 9 महीनों में सोने में एक लाख रुपये के निवेश पर 19 हजार रुपये का लाभ मिला.

Share Market Return: शेयर मार्केट के रिटर्न के बारे में जानें यहां

इस साल पिछले 9 महीनों में सेंसेक्स ने करीब 18 फीसदी का रिटर्न दे दिया है जो सोने के मुकाबले कम है. वहीं इस साल निफ्टी ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है. निफ्टी बैंक इंडेक्स ने इस साल 11.60 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. हालांकि निफ्टी 50 थोड़ा आगे नजर आया. इसने करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया. यदि आपने सेंसेक्स पर मौजूद किसी ऐसी कंपनी में निवेश किया होता जिसने इस साल 18 फीसदी रिटर्न दिया होता, तो आपको यहां भी अच्छा लाभ हो जाता. 1 लाख के निवेश पर इस साल 18 हजार रुपये का फायदा आपको होता। हालांकि यह सोने से एक हजार रुपये कम है.

Gold Rate : क्या और बढ़ेगी सोने की कीमत?

बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह त्योहार के मौसम को बताया जा रहा है. धनतेरस के बाद शादियों का सीजन आ जाएगा. धरतेरस पर सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर नजर आ सकती है. संभावना है कि अगले साल फरवरी तक यानी फरवरी 2025 तक सोना 80 हजार रुपये को पार कर सकता है. अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी का असर नजर आ सकता है.

Read Also : Bank Holiday in October 2024: अक्टूबर में 15 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, देखें लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel