22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price: अक्षय तृतीया पर ‘सोने की बारिश’, कीमत पहुंच सकती है ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम

Gold Price: 2024 की अक्षय तृतीया से लेकर अब तक सोने की कीमतों में करीब 32 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई है. पिछले शुक्रवार को ही सोना ₹6,250 की भारी छलांग के साथ पहली बार ₹96,000 के ऊपर बंद हुआ.

Gold Price: सोने के भाव इस साल रफ्तार में हैं. हालात ये हैं कि हर तीसरे दिन ये नया रिकॉर्ड बना रहा है. मौजूदा वक्त में 10 ग्राम सोने की कीमत ₹96,000 के पार जा चुकी है और जानकारों का कहना है कि अक्षय तृतीया तक ये ₹1 लाख का आंकड़ा पार कर सकता है.

पिछले साल से अब तक 32% की छलांग

2024 की अक्षय तृतीया से लेकर अब तक सोने की कीमतों में करीब 32 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई है. पिछले शुक्रवार को ही सोना ₹6,250 की भारी छलांग के साथ पहली बार ₹96,000 के ऊपर बंद हुआ.

हर तीसरे दिन बना रहा है नया रिकॉर्ड

इस साल जनवरी से अब तक सोने की चाल ऐसी रही है कि हर तीसरे दिन नई ऊंचाई छू रहा है. विशेषज्ञ मानते हैं कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों—जैसे अमेरिका-ईरान तनाव, डॉलर में कमजोरी, और कच्चे तेल के दामों में तेजी की वजह से निवेशक सोने की ओर तेजी से भाग रहे हैं.

छह साल में पैसा तीन गुना

सोना सिर्फ महंगा नहीं हुआ, इसने निवेशकों की जेब भी भर दी है. अगर आपने 2019 में अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोना खरीदा होता, तो उस वक्त कीमत थी ₹31,729. अब वही सोना ₹96,000 के पार जा पहुंचा है. यानी रिटर्न 6 साल में तीन गुना से भी ज्यादा.

सालअक्षय तृतीया पर सोने का भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)वृद्धि प्रतिशत
2019₹31,729
2020₹46,000+32%
2021₹47,000+2.5%
2022₹50,000+6%
2023₹60,000+15%
2024₹73,000+20%
2025*₹96,000++32% (अब तक)

निवेशकों के लिए क्या है संकेत

विशेषज्ञों की मानें तो सोने में लॉन्ग टर्म निवेश अब भी फायदेमंद है. पिछले 15 सालों में सोने ने औसतन 10% से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया है. बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता, ब्याज दरों में बदलाव और डॉलर की कमजोरी जैसे कारक सोने की मांग को बढ़ा रहे हैं.

क्यों बढ़ रही है कीमत

  • कमजोर डॉलर: डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते सोने की कीमतों को मिला सहारा.
  • वैश्विक तनाव: अमेरिका-चीन और अमेरिका-ईरान के बीच तनातनी से निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में.
  • टैरिफ और ब्याज दरें: कई देशों में सख्त मौद्रिक नीतियों और आयात शुल्कों ने भी कीमतों को बढ़ाया.
  • केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: भारत, चीन समेत कई देशों के सेंट्रल बैंकों ने सोने की जमकर खरीदारी की है.

Also Read : Ambedkar Jayanti पर बैंक हॉलिडे, आपके शहर में खुला है या बंद, यहां देखिए लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel