Gold Price Crash: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बिकवाली की वजह से आखिरी वक्त में सोना की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,550 रुपये गिरकर 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी गिरकर 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. लगातार पांचवें सत्र में यह गिरावट दर्ज की गई है.
चांदी में भी आई जबरदस्त गिरावट
इतना ही नहीं, बिकवाली के दौर में चांदी की कीमतों में भी बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला. शुक्रवार के बंद स्तर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम से चांदी 3,000 रुपये टूटकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बीते पांच सत्रों में चांदी कुल 10,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर चुकी है.
सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, शेयर बाजारों और दूसरे एसेट क्लासेज में घबराहटपूर्ण बिकवाली से कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है. वहीं, बढ़ते वैश्विक व्यापार तनाव, अमेरिकी टैरिफ और चीन के जवाबी कदमों ने बाजार की धारणा को कमजोर कर दिया है.
वैश्विक बाजार में क्या हो रहा है?
- हाजिर सोना 10.16 डॉलर की गिरावट के साथ 3,027.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
- वहीं, हाजिर चांदी एशियाई बाजार में 1.65% बढ़कर 30.04 डॉलर प्रति औंस हो गई.
इसे भी पढ़ें: पुराने सिक्के बेचकर कर सकते हैं मोटी कमाई? भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जानकर करें सौदा
आगे कैसा रहेगा बाजार का रुख?
एलकेपी सिक्योरिटीज और कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिकी CPI आंकड़े और ब्याज दरों में संभावित कटौती सोने के भाव पर असर डाल सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर भी निवेशकों की नजर टिकी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: PMMY Tarun Plus: 20 लाख तक का बिना गारंटी लोन, 4 महीने में जोड़े गए 25,000 नए लाभार्थी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.