28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Rate : दो दिन बाद फिर आयी सोने की कीमत में तेजी, जानें आज का भाव

Gold Rate, Gold Price, Gold Rate hike : अनलॉक 1.0 के बाद लगातार दो दिन तक कीमत में गिरावट के साथ ही आज सोने के भाव में उछाल आया है. सोने की कीमत 0.25 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 46124 रुपये/10 ग्राम पर पहुंच गयी है. इस कीमत में 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क और 3 प्रतिशत जीएसटी रेट शामिल है.

Gold Rate, Gold Price, Gold Rate hike : अनलॉक 1.0 के बाद लगातार दो दिन तक कीमत में गिरावट के साथ ही आज सोने के भाव में उछाल आया है. सोने की कीमत 0.25 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 46124 रुपये/10 ग्राम पर पहुंच गयी है. इस कीमत में 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क और 3 प्रतिशत जीएसटी रेट शामिल है.

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक बाजार में आज मार्केट सुस्त रहा. वहीं भारतीय बाजार में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. भारत में सोने की कीमत में तकरीबन 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. लगातार दो दिन के बाद सोने की बाजार में फिर से रौनक लौटी है और माना जा रहा है कि लोग इसके बाद सोना में निवेश कर सकते हैं.

चांदी की की कीमत बढ़ी- वायदा बाजार में चांदी की कीमत में उछाल आया है. अनलॉक 1.0 के बद माना जा रहा था कि चांदी कीमत भी सोने की तरह रहेगी, लेकिन बाजार में लगातार चांदी मजबूती के साथ बढ़ोतरी दर्ज कर रही है. वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत 2.25 फीसदी बढ़ी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये है कीमत- अंतराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,718.4 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि चांदी 17.80 डॉलर प्रति औंस पर रही.

Also Read: Gold Rate : एक महीने में हिस्टोरिकल लेवल से फिसला सोना तो चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए 30 दिन में किसका कितना रहा दाम…?

शेयर मार्केट सपाट- दो दिनों से लगातार बढ़ोतरी कू बाद आज शेयर मार्केट सपाट रहा. सेंसेक्स और निफ्टी की खरीददारी में ज्यादा उत्साह नहीं दिखा. बुधवार को को सेंसेक्स 0.84 प्रतिशत बढ़त के साथ 34000 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी मामूली 6 अंकों की बढ़त हासिल की है.

सोने और चांदी की कीमत की बात करें तो,सर्राफा बाजार में सोना के मुकाबले चांदी मजबूत हुई है, जबकि सोना अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नीचे उतर गया. बाजार विशेषज्ञों की मानें, तो वे कहते हैं कि फिलहाल सोना में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel