22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गूगल प्ले पर 19 हजार से ज्यादा ऐप हैं असुरक्षित, बेहद निजी जानकारियां हो सकती है सार्वजनिक

डिजिटल सिक्योरिटी कंपनी अवास्ट ने ऐसे 19 हजार से ज्यादा ऐप को असुरक्षित और खतरनाक बताया है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. इस तरह के ऐप के इस्तेमाल से आपकी बेहद निजी जानकारी सार्वजनिक हो सकती है.

आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप इस भरोसे के साथ डाउनलोड करते हैं कि यह पूरी तरह सुरक्षित है. साथ ही गूगल ऐप के सुरक्षा मानकों पर भी आप पूरी तरह विश्वास करते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप मौजूद हैं जो पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. यह आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं. इन ऐप्स के लिए कई ऐसे तरह के इजाजत आपको देने पड़ सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर मैलेशियस या खामी वाले ऐप्स मौजूद हैं, जो खतरनाक हो सकते.

डिजिटल सिक्योरिटी कंपनी अवास्ट ने ऐसे 19 हजार से ज्यादा ऐप को असुरक्षित और खतरनाक बताया है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. इस तरह के ऐप के इस्तेमाल से आपकी बेहद निजी जानकारी सार्वजनिक हो सकती है. इसके साथ- साथ आपके फोन की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. 19300 ऐप को खतरनाक बताया गया है, जो आपकी सुरक्षा को पूरी तरह खतरे में डाल सकते हैं.

Also Read: Google Play Store पर 19000 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स, जानें इनसे बचने के Tips

अवास्ट ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि फायरबेस एक ऐसा डिवाइस है जिसके इस्तेमाल से एंड्रॉइड डेवलपर्स द्वारा यूजर डेटा को स्टोर किया जा सकता है. इसमें आपका नाम, आपका पूरा पता और कई निजी जानकारियां शामिल हो सकती है. इस संबंध में अवास्ट ने गूगल को भी जानकारी दी है ताकि इसमें सुधार किया जा सके.

किसी तरह के ऐप में है ज्यादातर गड़बड़ी

लाइफस्टाइल, गेमिंग, फूड डिलीवरी और ईमेल से संबंधित ज्यादातर ऐप में गड़बड़ी पायी गयी है. ऐप यूजर्स का डेटा सार्वजनिक है. यह डेटा ब्रीच का मामला है. एप्लिकेशन डेवलप करते समय Firebase का उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: Mobile Network Change : घर बैठे आसानी से ऐसे बदलें अपना मोबाइल नेटवर्क

कोई भी ऐप बगैर जांच के डाउनलोड ना करें. ऐप के नीचे लोगों के कमेंट पढ़ें. ऐप कितना सुरक्षित है कितना फायदेमंद है इस संबंध में भी जानकारी होगी. ऐप डाउनलोड करते समय किसी भी तरह के लालच और सच ना लगने वाले दावों से बचें. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप किन- किन चीजों की इजाजत दे रहे हैं, इस बात का विशेष ध्यान रखें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel