26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5G Spectrum Auction: सरकार को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में अबतक 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नौवें दौर की बोली जारी है. सरकार को नीलामी के पहले दिन मंगलवार को स्पेक्ट्रम बोली का चौथा दौर पूरा होने के बाद 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं.

5G Spectrum Auction: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं. वैष्णव ने कहा कि नौवें दौर की बोली जारी है. सरकार को नीलामी के पहले दिन मंगलवार को स्पेक्ट्रम बोली का चौथा दौर पूरा होने के बाद 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं.

अश्विनी वैष्णव ने इससे पहले मंगलवार को कहा कि विभाग ने 5G की नीलामी के लिए तेजी से काम करके इस प्रोसेस को रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिन के अंत तक 4 राउंड पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक की निलामी को देखकर लग रहा है कि इस बार सबसे ज्यादा राजस्व आएगा.

Also Read: 5G Auction: सरकार को मिला उम्मीद से ज्यादा रेवेन्यू, जानिए 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी का लेटेस्ट अपडेट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि हमें आज की निलामी से 1.45 लाख करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. सारे प्रतिभागियों ने इस निलामी में हिस्सा लिया है. हमारा इस प्रक्रिया को 14 अगस्त तक पूरा करना है और देश में 5G सेवा सितंबर-अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी.

बताया जा रहा है कि 5जी के लिए नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इसके रोलआउट की जानकारी देंगी. स्पेक्ट्रम ऑक्शन में जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) हिस्सा ले रही हैं. इस रेस में अडानी ग्रुप (Adani Group) की अडानी डाटा नेटवर्क (Adani Data Networks) भी शामिल है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Gautam Adani बोले- हम भारत में निवेश से कभी पीछे नहीं हटे; 5G Auction में भी लगायी है बोली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel