30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब आप बैंक खाता के जरिए ही चुन सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी का विकल्प, इरडा ने जारी की नई गाइडलाइन

Group insurance policy/Health Insurance Portability : अगर आपने अपने बैंक खाते के साथ प्रीमियम आधारित ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी ली, तो अब आप बैंक की दूसरी ग्रुप पॉलिसी का हिस्सा बन सकते हैं. इसका कारण यह है कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी (Group insurance policy) के दायरे में आने वाली हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (Health Insurance Scheme) को आसान बनाने की गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की है. इसके तहत मौजूदा बैंक खाते के जरिए ही पॉलिसी को बदलने का विकल्प मिल जाएगा.

Group insurance policy/Health Insurance Portability : अगर आपने अपने बैंक खाते के साथ प्रीमियम आधारित ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी ली, तो अब आप बैंक की दूसरी ग्रुप पॉलिसी का हिस्सा बन सकते हैं. इसका कारण यह है कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी (Group insurance policy) के दायरे में आने वाली हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (Health Insurance Scheme) को आसान बनाने की गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की है. इसके तहत मौजूदा बैंक खाते के जरिए ही पॉलिसी को बदलने का विकल्प मिल जाएगा.

क्या है नया नियम?

इरडा की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति ने बैंक खाते के साथ प्रीमियम आधारित ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी ली है, तो वह अब इसी तरह की बैंक की ही दूसरी ग्रुप पॉलिसी का हिस्सा बन सकता है. इस तरह की पॉलिसी के जरिए पहले से तय रकम के आधार पर अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की रकम मिलने का विकल्प होता है. सर्कुलर में इरडा ने यह भी कहा है कि ये पोर्टेबिलिटी व्यक्तिगत पसंद के आधार पर ग्राहक को दी जाएगी, न कि बैंक की मर्जी के आधार पर. साथ ही, बैंक के साथ ये सुविधा के लिए अधिकतम तीन स्वास्थ्य बीमा कवर देने वाली इंश्योरेंस कंपनियों को इजाजत दी जाएगी. उन्हीं के साथ बीमा पॉलिसी बदलने की इजाजत ग्राहक को दी जाएगी.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

इरडा की ओर से जारी किए गए सर्कुलर को लेकर बीमा विशेषज्ञों का कहना है कि समय के साथ-साथ प्रीमियम में मिलने वाली सुविधाओं में बदलाव के चलते लंबे समय से ग्राहकों को पोर्टेबिलिटी देने की जरूरत महसूस हो रही थी. इरडा की गाइडलाइंस के बाद उन्हें अपने प्रीमियम के हिसाब से मनचाही पॉलिसी की सहूलियत मिल सकेगी. बजाज कैपिटल के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव बजाज के अनुसार, मौजूदा बदलाव बैंक की तरफ से दी जाने वाली ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए किया गया है.

उनके अनुसार, कई बार ग्राहक को बैंक की तरफ से दी जाने वाली ग्रुप पॉलिस और इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से दी जाने वाली पॉलिसी में अंतर का पता नहीं चलता था. इसके चलते ग्राहक को शुरुआत में तो पॉलिसी सस्ती मिल जाती थी, लेकिन बाद में प्रीमियम के मुकाबले मिलने वाले फायदे में फर्क दिखने लगता था.

Also Read: महामारी में महंगाई : त्योहारों के पहले से ही सरसो तेल, दाल, फल और सब्जियों के बढ़ने लगे हैं दाम, जानिए क्या है असली कारण

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel