21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छी खबर: HDFC बैंक देश के 2 लाख गांवों में बनाएगा ब्रांच नेटवर्क, 2500 लोगों को मिलेगा रोजगार

Employment News निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने बयान में कहा कि उसके नेटवर्क विस्तार के बाद एक तिहाई ग्रामीण इलाकों में उसकी पहुंच हो जाएगी. एचडीएफसी बैंक ने रविवार को कहा है कि वह अगले दो साल में दो लाख गांव तक अपनी पहुंच बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Employment News निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने बयान में कहा कि उसके नेटवर्क विस्तार के बाद एक तिहाई ग्रामीण इलाकों में उसकी पहुंच हो जाएगी. एचडीएफसी बैंक ने रविवार को कहा है कि वह अगले दो साल में दो लाख गांव तक अपनी पहुंच बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इससे हर व्यक्ति को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने में आसानी होगी और लोग ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

एचडीएफसी बैंक ने इसके लिए अगले छह माह में 2500 लोगों की नियुक्ति करने का फैसला किया है. बैंक ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले 18-24 महीनों में ब्रांच नेटवर्क, बिजनेस संवाददाता, बिजनेस फैसिलिटेटर्स, सीएसी पार्टनर्स, वर्चुअल लीडरशिप मैनेजमेंट और डिजिटल आउटरीच प्लेटफॉर्मों के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को दोगुना करने का है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक में व्यवसायिक और ग्रामीण बैंकिंग के समूह प्रमुख राहुल शुक्ला ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों और उप-नगरीय बाजारों को ऋण विस्तार में काफी कम सुविधाएं प्राप्त हैं. ये क्षेत्र देश की बैंकिंग प्रणाली में स्थायी और दीर्घकालीन विकास के अवसर प्रदान करते हैं.

राहुल शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार कई योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदल रही है. हम बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एक जिम्मेदार लीडर के रूप में इसी दिशा का अनुसरण करने में विश्वास रखते हैं. हम अपने बेहतरीन बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं समाज के हर वर्ग को मुहैया कराना चाहते हैं. हमारी डिजिटल पहल दूरदराज के क्षेत्रों और गांवों में हमारी पहुंच बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका निभाएगी. हम उन सभी लोगों को ऋण प्रदान करेंगे, जो देश की प्रगति के बावजूद आर्थिक रूप से पीछे छूट गए हैं.

एचडीएफसी बैंक में व्यवसायिक और ग्रामीण बैंकिंग के समूह प्रमुख राहुल शुक्ला ने कहा कि आगे चलकर बैंक का सपना देश के हर पिनकोड में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है. इससे पहले रविवार को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों की पहुंच पर निराशा व्यक्त करते हुए उनसे अपनी उपस्थिति को और अधिक बढ़ाने के लिए कहा था.

Also Read: आंदोलन छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाएं किसान, सरकार उनके आपत्ति पर विचार करने को तैयार : केंद्रीय कृषि मंत्री

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel