26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली पर घर जाना हुआ आसान! रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Holi Special Train: होली 2025 पर घर जाने की योजना बना रहे हैं? भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. मुंबई, नागपुर, पुणे, नांदेड़ और मडगांव के लिए ट्रेन शेड्यूल और बुकिंग डिटेल्स जानें. टिकट बुकिंग 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी.

Holi Special Train: होली पर अपना घर जाना आसान हो गया. होली के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. ये ट्रेनें सेंट्रल रेलवे की ओर से संचालित की जाएंगी और अलग-अलग रूट्स पर चलेंगी. इनमें मुंबई, नागपुर, पुणे, नांदेड़ और मडगांव जैसे प्रमुख शहरों को कवर किया गया है. आइए, इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग जानते हैं.

स्पेशल ट्रेनें और उनकी टाइमिंग

मुंबई – नागपुर स्पेशल ट्रेन (02139/02140)

  • ट्रेन नंबर 02139: 9, 11, 16 और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को 00.20 बजे प्रस्थान, 15.10 बजे नागपुर पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 02140: 9, 11, 16 और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को 20.00 बजे नागपुर से प्रस्थान, अगले दिन 13.30 बजे CSMT पहुंचेगी.
  • हॉल्ट: दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा

मुंबई – मडगांव स्पेशल ट्रेन (01151/01152, 01129/01130)

  • ट्रेन नंबर 01151: 6 और 13 मार्च (गुरुवार) को 00.20 बजे CSMT से प्रस्थान, 13.30 बजे मडगांव पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 01152: 6 और 13 मार्च को 14.15 बजे मडगांव से प्रस्थान, अगले दिन 03.45 बजे CSMT पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 01129: 13 और 20 मार्च (गुरुवार) को 22.15 बजे LTT से प्रस्थान, अगले दिन 10.30 बजे मडगांव पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 01130: 14 और 21 मार्च को 14.30 बजे मडगांव से प्रस्थान, अगले दिन 04.05 बजे LTT पहुंचेगी.
  • हॉल्ट: दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम

मुंबई – नांदेड़ स्पेशल ट्रेन (01105/01106)

  • ट्रेन नंबर 01105: 12 और 19 मार्च (बुधवार) को 00.55 बजे LTT से प्रस्थान, 21.00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 01106: 12 और 19 मार्च को 22.30 बजे नांदेड़ से प्रस्थान, अगले दिन 16.05 बजे LTT पहुंचेगी.
  • हॉल्ट: ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, बरसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली, गंगाखेर, परभणी और पूर्णा

पुणे – नागपुर स्पेशल ट्रेन (01469/01470, 01467/01468)

  • ट्रेन नंबर 01469: 11 और 18 मार्च (मंगलवार) को 15.50 बजे पुणे से प्रस्थान, अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 01470: 12 और 19 मार्च (बुधवार) को 08.00 बजे नागपुर से प्रस्थान, उसी दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 01467: 12 और 19 मार्च (बुधवार) को 15.50 बजे पुणे से प्रस्थान, अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 01468: 13 और 20 मार्च (गुरुवार) को 08.00 बजे नागपुर से प्रस्थान, उसी दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • हॉल्ट: उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगाँव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा

इसे भी पढ़ें: 10 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म! बिहार की सरजमीं से पीएम किसान का पैसा जारी करेंगे पीएम मोदी

बुकिंग की जानकारी

इन सभी स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी. यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: भारत में जल्द घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम! पेट्रोलियम मंत्री ने दिए संकेत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel