22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Home loan : सपनों का महल बनाना हुआ और आसान, LIC Housing Finance ने होम लोन किया सबसे सस्ता

Home loan news : होम लोन देने वाली कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICHFL) ने बुधवार को कहा कि उसने होम लोन लेने वाले नये ग्राहकों के लिए ब्याज दर को घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया है. होम लोन पर यह अब तक की सबसे निचली ब्याज दर है. जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 700 अथवा इससे अधिक होगा, उन्हें इस दर पर होम लोन उपलब्ध कराया जाएगा. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने जारी एक बयान में कहा कि सिबिल में 700 अथवा इससे अधिक स्कोर रखने वाले ग्राहकों के लिए 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज की दर 6.90 फीसदी से शुरू होगी. इसी प्रकार, इतने ही स्कोर के साथ 80 लाख रुपये से अधिक होम लोन लेने वालों के लिए 7 फीसदी की ब्याज दर होगी.

Home loan news : होम लोन देने वाली कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICHFL) ने बुधवार को कहा कि उसने होम लोन लेने वाले नये ग्राहकों के लिए ब्याज दर को घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया है. होम लोन पर यह अब तक की सबसे निचली ब्याज दर है. जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 700 अथवा इससे अधिक होगा, उन्हें इस दर पर होम लोन उपलब्ध कराया जाएगा. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने जारी एक बयान में कहा कि सिबिल में 700 अथवा इससे अधिक स्कोर रखने वाले ग्राहकों के लिए 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज की दर 6.90 फीसदी से शुरू होगी. इसी प्रकार, इतने ही स्कोर के साथ 80 लाख रुपये से अधिक होम लोन लेने वालों के लिए 7 फीसदी की ब्याज दर होगी.

एलआईसीएचएफएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि कंपनी के होम लोन पर ब्याज दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है. इसलिए ग्राहकों को कर्ज पर मासिक किस्त का भुगतान भी कम होगा. आकर्षक मूल्य अंकों और सस्ती ईएमआई से मकान खरीदने के लिए मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस नए उत्पाद के जरिये कंपनी आवास क्षेत्र में मांग पैदा करना चाहती है. इससे पहले, अप्रैल में कंपनी ने सिबिल में 800 अंक अथवा इससे अधिक स्कोर रखने वाले मकान खरीदने वाले नये ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया था. मोहंती ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती किये जाने के बाद कोष की लागत में भी नरमी आयी है. कंपनी के लिए कोष की लागत वर्तमान में 5.6 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्ज में से 25 फीसदी से भी कम कर्ज किस्त भुगतान पर लगी रोक के तहत है. वहीं, कंपनी के निर्माण कार्य के लिए दिये गये 13,000 करोड़ रुपये के कर्ज में से 8,500 – 9,000 करोड़ रुपये किस्तों के भुगतान पर रोक के दायरे में है.

कंपनी ने पेंशनभोगियों के लिए एक खास होम लोन प्रोडक्ट गृह वरिष्ठ भी जारी किया है. इसके तहत कर्ज की अवधि ग्राहक के 80 साल की आयु पूरी होने तक अथवा अधिकतम 30 साल रखी गयी है, जो भी इसमें पहले होगा. इस योजना के तहत तैयार मकान खरीदने वाले ग्राहक को 6 ईएमआई की छूट और निर्मार्णाधीन मकानों के लिए किस्त भुगतान पर 48 महीने की रोक अवधि जैसी सुविधायें भी उपलब्ध हैं.

Also Read: घर खरीदारों के लिए खुशखबरी! सस्ती ब्याज दर पर होम लोन देने की स्कीम को दोबारा शुरू कर सकती है सरकार

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel