24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिन में आप कितना गटक जाते हैं GST, पता है? नहीं तो पढ़िए

GST on Diet: अगर आप सुबह नाश्ते में डोसा खाते हैं, तो बिना ब्रांड वाले उड़द दाल, चावल, बिना ब्रांड वाले चना दाल, ताजा अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और नमक पर जीएसटी नहीं लगता. लेकिन, खाद्य तेल पर 5 फीसदी और सरसों के दाने पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है.

GST on Diet: क्या आप जानते हैं कि जब आप रोजाना नाश्ता, भोजन और रात का खाते हैं, तो रोजाना कितना जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) गटक जाते हैं? आपको यह भी पता नहीं होगा कि आप नरम-नरम रोटी और चपाती खाते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा जीएसटी देना पड़ता है? तब तो आपको यह भी पता नहीं होगा कि आप सुबह, दोपहर और शाम को चाय पीते हैं, तो प्रत्येक कप में कितना जीएसटी पीते हैं? अगर आपको पता नहीं है, तो जान लेना चाहिए. आइए, जानते हैं कि आप एक टाइम के भोजन के साथ कितना जीएसटी गटक जाते हैं?

किस पदार्थ पर कितना लगता है जीएसटी

जीरो पर्सेंट जीएसटी वाले पदार्थ: अगर आप ताजे फल और सब्जियां, दही (बिना प्रोसेस्ड), दूध (ताजा और पाश्चुराइज्ड), ताजा मांस, मछली और चिकन (बिना प्रोसेस्ड), अनाज और दालें (बिना ब्रांड वाला) और नमक खरीदते हैं, तो आपको इस पर जीएसटी नहीं देना पड़ता है.

5 फीसदी जीएसटी वाले पदार्थ: अगर आप बाजार से चीनी, चाय, कॉफी, पैक्ड और ब्रांडेड डेयरी उत्पाद, खाद्य तेल, फ्रिज्ड सब्जियां और मांस, ब्रेड, ब्रांडेड अनाज और दालें, मसाले, मसाला पाउडर, ब्रांडेड गेहूं, अनाज और आटा और गेहूं खरीदते हैं, तो आपको न्यूनतम 5 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है.

12 फीसदी जीएसटी वाले पदार्थ: अब अगर आप मक्खन, पनीर, घी, फलों का रस, मेवे, सॉस, पैकेज्ड सूखे मेवे, इंस्टेंट नूडल्स, ब्रांडेड नमकीन और सेवइयां खरीदते हैं, तो आपको 12 फीसदी जीएसटी देना पड़ेगा.

18 फीसदी जीएसटी वाले पदार्थ: आइसक्रीम, चॉकलेट और खाने के लिए तैयार डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ पर 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है.

28 फीसदी जीएसटी वाले पदार्थ: कोल्ड ड्रिंक्स, च्यूइंग गम, 5 स्टार होटलों का भोजन और कोल्ड-शॉफ्ट ड्रिंक्स पर सबसे अधिक 28 फीसदी जीएसटी लगता है.

जीएसटी वसूली पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को दिया कड़ा निर्देश

सुबह के नाश्ते पर जीएसटी

डोसा और चटनी: अगर आप सुबह नाश्ते में डोसा खाते हैं, तो बिना ब्रांड वाले उड़द दाल, चावल, बिना ब्रांड वाले चना दाल, ताजा अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और नमक पर जीएसटी नहीं लगता. वहीं, चटनी में इस्तेमाल होने वाले ताजा नारियल पर भी जीएसटी नहीं देना पड़ता, लेकिन खाद्य तेल पर 5 फीसदी और सरसों के दाने पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है.

चाय: चाय के लिए पैकेज्ड पानी पर 12 फीसदी और चाय की पत्तियों पर 5 फीसदी जीएसटी देना पड़ता है.

दोपहर और रात के भोजन पर जीएसटी

नरम-नरम रोटी और चुपड़ी चपाती बनाने के लिए ब्रांडेड आटा, घी और मिक्स मसाले पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है. वहीं, अगर आप अलग-अलग मसाला साबुत मसाले का इस्तेमाल करते हैं, तो प्रत्येक पर 5 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है.

जीएसटी वसूली के तरीकों पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, सरकार को दिया सख्त निर्देश, देखें VIDEO

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel