23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयकर विभाग ने चार राज्यों के 60 ठिकानों पर मारा छापा, 700 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का पता लगाया

Income tax department raids 60 locations in four states, detects theft over Rs 700 crore : नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने 700 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का पता लगाया है. साथ ही 23 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी भी बरामद की है. वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में 110 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का पता लगाया है. यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दी है.

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने 700 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का पता लगाया है. साथ ही 23 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी भी बरामद की है. वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में 110 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का पता लगाया है. यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दी है.

सीबीडीटी ने बताया है कि आयकर विभाग ने कथित चोरी को लेकर चेन्नई में संचालित एक प्रमुख व्यापारिक समूह के परिसर में नौ दिसंबर को खोज और जब्ती अभियान चलाया. यह छापेमारी तमिलनाडु के चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व मुंबई स्थित 60 परिसरों में की गयी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग ने चेट्टिनाड कंपनी समूह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 700 करोड़ की चोरी का मामला उजागर किया है. हालांकि, आयकर विभाग की ओर से कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

बताया जाता है कि आयकर विभाग ने कंपनी द्वारा अघोषित स्थायी जमा को कालाधन कानून के तहत आने के कारण कार्रवाई की है. सीबीडीटी का कहना है कि कंपनी ने खर्च अधिक दिखा कर लाभ कम दिखा कर ज्यादा मात्रा में राशि जमा की है.

जानकारी के मुताबिक, कंपनी के खातों का रखरखाव भी सही नहीं मिला है. कंपनी ने 435 करोड़ रुपये का फर्जी नुकसान भी दिखाया है. यह नुकसान संपत्तियों के अवमूल्यन के रूप में दिखाया गया है.

विभाग को विभिन्न बंदरगाहों पर कंपनी के तीन आधारभूत सुविधाओं के विक्रय सौदे का भी पता चला हे. आयकर बचाने के लिए कंपनी ने सौदे में हेराफेरी कर पूंजीगत लाभ में कमी दिखायी है. इस तरह करीब 280 करोड़ रुपये पूंजीगत लाभ खातों में कम दर्शाया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel