22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिजीन के आईपीओ को दूसरे दिन 7.34 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

IPO: इंडिजीन को गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 18.02 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 5.99 गुना अभिदान मिला.

IPO: स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकी कंपनी इंडिजीन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन मंगलवार को 7.34 गुना अभिदान मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, इंडिजीन के 1,841.75 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 2,88,66,677 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 21,20,23,944 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 18.02 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 5.99 गुना अभिदान मिला. वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 3.82 गुना अभिदान मिला. आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 2,39,32,732 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है. इसके लिए मूल्य दायरा 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निर्गम खुलने के पहले इंडिजीन लिमिटेड ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे.

नए शेयरों की बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. वर्ष 1998 में स्थापित इंडिजीन औषधि, जैव-प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उपकरण कंपनियों को उत्पाद विकास, उनकी बाजार पेशकश और बिक्री बढ़ाने में मददगार समाधान मुहैया कराती है.

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से रिटायरमेंट के बाद बंपर कमाई

10 मई को खुलेगा प्रीमियर रोडलाइंस का आईपीओ

इसके अलावा, लॉजिस्टिक समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी प्रीमियर रोडलाइंस के शुक्रवार 10 मई 2024 को खुलने वाले आईपीओ के लिए 63-67 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसका आईपीओ शुक्रवार को खुलेगा और 14 मई को बंद होगा. इसके जरिये 40 करोड़ रुपये से कुछ अधिक रकम जुटाने की योजना है. कंपनी के शेयरों को एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध किया जाएगा. आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सार्वजनिक पेशकश पूरी तरह से 60.24 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है.

निवेशकों में हॉटस्टॉक बना है ऑयल इंडिया का शेयर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel