23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका, कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कई गुना बढ़े, जानें नयी रेट

Indian Railways Latest Update नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket) के दाम कई गुना बढ़ा दिये हैं. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है. रेलवे (Indian Railways) का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकटों के बाद बढ़ जाने से स्टेशनों पर अवांछित भीड़ नहीं होगी. कारोना संकट से निपटने में मदद मिलेगी. लॉकडाउन के बाद पिछले साल रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर केवल यात्रा करने वाले लोगों को ही जाने का निर्देश दिया था.

Indian Railways Latest Update नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket) के दाम कई गुना बढ़ा दिये हैं. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है. रेलवे (Indian Railways) का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकटों के बाद बढ़ जाने से स्टेशनों पर अवांछित भीड़ नहीं होगी. कारोना संकट से निपटने में मदद मिलेगी. लॉकडाउन के बाद पिछले साल रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर केवल यात्रा करने वाले लोगों को ही जाने का निर्देश दिया था.

अब जबकि देश में कोरोना के नये मामलों में कमी देखने को मिली तो रेलवे ने विजिटर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा बहाल कर दी. मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने पीटीआई भाषा को बताया कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिलेगा. अधिकारी ने बताया कि नयी दर 24 फरवरी से प्रभाव में आ गयी और यह इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी.

Also Read: 45 रुपये बिक सकता है 90-100 की स्पीड में भागने वाला पेट्रोल-डीजल, अगर जीएसटी परिषद कर दे ये काम

उन्होंने कहा, ‘गर्मियों में यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है.’ फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. शहर में कोविड-19 के अब तक 3.25 लाख से अधिक मामले आये हैं और संक्रमण से 11,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel