23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Plane से जमकर Travel कर रहे भारतीय, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Travel by Plane: घरेलू हवाई यात्री यातायात 2019 के स्तर से 21 फीसदी अधिक बढ़ गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई. भारतीय यात्री तेजी से प्रमुख बाजारों का रुख कर रहे हैं.

Travel by Plane: भारत में बस और ट्रेन से सफर करने के मुकाबले लोग घरेलू या विदेश यात्रा में हवाई जहाज का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. मास्टरकार्ड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट (एमईआई) की रिपोर्ट की मानें, तो भारत के लोग फिलहाल देश और विदेश जाने के लिए हवाई जहाज से जमकर सफर कर रहे हैं. मजे की बात यह है कि जो लोग विदेश भ्रमण करने के लिए जा रहे हैं, उनमें से सबसे अधिक वियतनाम जाने वालों की तादाद है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल के पहले तीन महीनों में ही 9.7 करोड़ यात्रियों ने भारतीय हवाईअड्डों से यात्रा की.

तीन महीने में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

मास्टरकार्ड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट (एमईआई) की तरफ से जारी ‘यात्रा रुझान 2024: सीमाओं से परे’ रिपोर्ट में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 13 बाजारों समेत कुल 74 बाजारों में यात्रा उद्योग के विकसित परिदृश्य को लेकर बड़े पैमान पर आंकड़ा पेश किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में बढ़ते मध्यम वर्ग और हवाई मार्गों की क्षमता बढ़ने से पहले से कहीं अधिक भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा कर रहे हैं. साल के पहले तीन महीनों में ही 9.7 करोड़ यात्रियों ने भारतीय हवाईअड्डों से यात्रा की. महज 10 साल पहले इस आंकड़े तक पहुंचने में पूरा साल लग गया था.

सबसे अधिक वियतनाम गए लोग

रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू हवाई यात्री यातायात 2019 के स्तर से 21 फीसदी अधिक बढ़ गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई. भारतीय यात्री तेजी से प्रमुख बाजारों का रुख कर रहे हैं. वर्ष 2019 की तुलना में जापान की यात्राओं में 53 फीसदी, वियतनाम की यात्राओं में 248 फीसदी और अमेरिका की यात्राओं में 59 फीसदी की वृद्धि हुई है. ऐसा अमेरिकी डॉलर के मजबूत रहने के बावजूद देखा गया है.

एक दिन में आप कितना गटक जाते हैं GST, पता है? नहीं तो पढ़िए

गर्मी में इन स्थानों पर जाएंगे भारतीय

इसके अलावा, एम्स्टर्डम, सिंगापुर, लंदन, फ्रैंकफर्ट और मेलबर्न टॉप के पांच गंतव्य हैं, जहां भारतीय यात्री इस साल की गर्मियों में जा रहे हैं. रिपोर्ट में उड़ानों की बुकिंग के आंकड़ों से यह आकलन पेश किया गया है. मास्टरकार्ड के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया प्रशांत) डेविड मान ने एक बयान में कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में उपभोक्ताओं में यात्रा करने की तीव्र चाहत और मंशा है और वे अपनी यात्राओं से बेहतरीन अनुभव हासिल करने के लिए अधिक समझदार हो रहे हैं.

RuPay क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर स्पेशल कैशबैक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel