23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडियास्टेट ने दो पाठ्यक्रमों के साथ ई-लर्निंग के क्षेत्र में कदम रखा

इंडियास्टेटएडु का कहना है कि पहले पाठ्यक्रम में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों का नियंत्रण करने वाली कानूनी रूपरेखा के बारे में पढ़ाया जाता है. इसमें भारत में चुनाव संबंधी कानूनों और प्रक्रियाओं की गहरी समझ विकसित होती है.

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों को नियंत्रित करने वाले कानून के बारे में अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दो ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू हुए हैं, जिसके जरिए आप भारत के चुनाव से जुड़े कानूनों के बारे में गहरी समझ विकसित कर सकते हैं. इंडियास्टेटएडु इससे जुड़े ऑनलाइन पाठ्यक्रम चलाता है. इसने दो नए पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स इन इलेक्शन लॉज ऑफ इंडिया और सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस एनालिसिस एंड थीमैटिक मैपिंग यूजिंग जीआइएस टूल्स एंड टेक्निक्स की शुरुआत की है.

दूसरे पाठ्यक्रम में छात्रों को जीआइएस टूल्स तथा तकनीक का उपयोग करते हुए व्यापार के प्रभावी विश्लेषण तथा थिमैटिक मैपिंग हेतु आवश्यक कौशल और ज्ञान मिलते हैं.

इंडियास्टेटएडु

जीआईएस टूल्स और अन्य तकनीक का इस्तेमाल भी सिखाया जाता है

इंडियास्टेटएडु का कहना है कि पहले पाठ्यक्रम में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों का नियंत्रण करने वाली कानूनी रूपरेखा के बारे में पढ़ाया जाता है. इसमें भारत में चुनाव संबंधी कानूनों और प्रक्रियाओं की गहरी समझ विकसित होती है. दूसरे पाठ्यक्रम में छात्रों को जीआइएस टूल्स तथा तकनीक का उपयोग करते हुए व्यापार के प्रभावी विश्लेषण तथा थिमैटिक मैपिंग हेतु आवश्यक कौशल और ज्ञान मिलते हैं.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने रखी अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की नींव, 2026 से होगी पढ़ाई

कोर्स और फीस के बारे में वेबसाइट पर ले सकते हैं जानकारी

इंडियास्टेट के निदेशक डॉ आरके ठुकराल कहते हैं कि इंडियास्टेटएडु ज्ञान और शिक्षा के प्रति हमारी वचनबद्धता की अभिव्यक्ति है. इन पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानने, कोर्स के शुल्क तथा नामांकन की प्रक्रिया के बारे में अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं, तो उसकी वेबसाइट www.indiastatedu.com पर जा सकते हैं. मालूम हो कि इंडियास्टेट भारत और इसके राज्यों, क्षेत्रों, जिलों और संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में व्यापक सामाजिक आर्थिक और चुनावी आंकड़े प्रदान करने वाली एक अग्रणी व भरोसेमंद कंपनी है.

Also Read: IGNOU में चार वर्षीय यूजी की पढ़ाई शुरू, एक ही कोर्स से मिल जाएगा डिप्लोमा-प्रमाणपत्र और डिग्री

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel