28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टॉक मार्केट में बिकवाली से निवेशकों की संपत्ति में 1.36 लाख करोड़ रुपये की गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आईटी, वित्तीय और तेल शेयरों में भारी बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ.

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच शेयर बाजारों में बिकवाली से शुक्रवार को निवेशकों की संपत्ति 1.36 लाख करोड़ रुपये घट गई. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 671.15 अंक या 1.12 फीसदी गिरकर 59,135.13 पर बंद हुआ. इसके 30 में 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए. शेयरों में तेज गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.36 लाख करोड़ रुपये घटकर 262.94 लाख करोड़ रुपये रह गया. इससे पहले गुरुवार को बाजार पूंजीकरण 2,64.30 लाख करोड़ रुपये था. व्यापक एनएसई निफ्टी 176.70 अंक या एक फीसदी गिरकर 17,412.90 पर बंद हुआ.

बीएसई मिडकैप में 171.10 अंक की गिरावट

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप में 171.10 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 24,617.91 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 165.29 अंक या 0.59 फीसदी गिरकर 27,952.11 पर बंद हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रवार बात करें, तो वित्तीय सेवाओं में 1.77 फीसदी, बैंक में 1.85 फीसदी, पूंजीगत वस्तुओं में 1.08 फीसदी, रियल्टी में 1.07 फीसदी और आईटी में 0.63 फीसदी की गिरावट आई. दूसरी ओर दूरसंचार में 1.21 फीसदी और बिजली में 1.08 फीसदी की तेजी आई.

अमेरिका में एसएंडपी 500 में 1.8 फीसदी की गिरावट

अमेरिका में गुरुवार को एसएंडपी 500 में 1.8 फीसदी की गिरावट आई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शेड 1.7 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 2.1 फीसदी गिर गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 561.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Also Read: Adani Share Updates : खुला शेयर बाजार, अदाणी के शेयरों पर सबकी नजर टिकी
सेंसेक्स-निफ्टी में एक फीसदी की गिरावट

बता दें कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आईटी, वित्तीय और तेल शेयरों में भारी बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए. दिन के कारोबार में सूचकांक 58,884.98 के निचले स्तर तक चला गया था. व्यापक एनएसई निफ्टी 176.70 अंक या एक फीसदी गिरकर 17,412.90 पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel