28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC पर टिकट बुक होने के बाद इस तरह बदलें अपना बोर्डिंग स्टेशन, जानें आसान स्टेप्स

IRCTC का इस्तेमाल हम सभी ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए किया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि IRCTC की मदद से आप टिकट बुक होने के बाद भी अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. अगर नहीं जानते तो इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं.

How To Change Boarding Station After Booking Tickets: आइआरसीटीसी (IRCTC) घर से ही ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा के साथ और भी अन्य कई सर्विसेज देता है, IRCTC हमें लाइन में लगे बिना अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर ही टिकट्स बुक करने की सुविधा प्रदान करता है. IRCTC के पास कई सारी सर्विसेज मौजूद हैं जिनमें से एक टिकट बुक करने के बाद बोर्डिंग स्टेशन को बदलने का भी मौका देता है. इसका मतलब है कि आप घर से ऑनलाइन अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. अगर आप किन्हीं कारणों की वजह से अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना चाहते हैं, तो नीचे बताये तरीके को फॉलो कर सकते हैं.

इस तरह बुक बदलें अपना बोर्डिंग स्टेशन

इन बातों का रखें ध्यान

  • बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए आपका ऑनलाइन टिकट होना जरूरी है.

  • ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले तक ही ऐसा किया जा सकता है.

  • बदलाव सिर्फ एक बार ही हो सकता है.

  • ट्रेवल एजेंट से टिकट बुक कराने पर यह सुविधा नहीं मिलेगी.

  • पीएनआर (PNR) और विकल्प ऑप्शन के लिए बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel