22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC: जल्द आ रहा रेलवे का Super App, नई सुविधा से यात्रियों को होगा फायदा

IRCTC: भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया 'IRCTC सुपर ऐप' लॉन्च करने जा रहा है.

IRCTC: भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया ‘IRCTC सुपर ऐप’ लॉन्च करने जा रहा है. इस ऐप की मदद से यात्रियों को ट्रेन बुकिंग, रियल-टाइम ट्रेन स्टेटस, शिकायत निवारणऔर कई अन्य सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि यह ऐप दिसंबर तक लॉन्च होने की संभावना है.

Super App से यात्रियों को क्या होंगे फायदे?

इस सुपर ऐप के जरिए यात्रियों को निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी:

  • ट्रेनों की लाइव स्थिति: यात्री अपनी ट्रेन की लोकेशन और रियल-टाइम स्टेटस देख सकेंगे.
  • प्लेटफॉर्म पास बुकिंग: प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से बुक किया जा सकेगा.
  • फीडबैक और शिकायतें: ऐप के जरिए यात्री अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे रेलवे को भेज सकते हैं.
  • फूड सर्विस: सफर के दौरान भोजन ऑर्डर करने की सुविधा उपलब्ध होगी.

डिजिटल सेवाओं को सरल बनाने की पहल

इस सुपर ऐप को भारतीय रेलवे की IT शाखा CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा विकसित किया जा रहा है. इसे IRCTC और CRIS के बीच बेहतर समन्वय के साथ तैयार किया गया है ताकि यात्रियों को सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हो सकें. यह ऐप रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने के साथ-साथ यात्रियों की यात्रा को अधिक आरामदायक बनाएगा.

कैसे करें सुपर ऐप डाउनलोड?

यात्री इस सुपर ऐप को डाउनलोड करके अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. ऐप को डाउनलोड करने के बाद एक ही लॉगिन से ट्रेन बुकिंग, प्लेटफॉर्म पास, शिकायतें और अन्य सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा. हालांकि, IRCTC का मौजूदा टिकट बुकिंग सिस्टम भी पहले की तरह चालू रहेगा.

रेलवे के लिए बड़ा कदम

यह सुपर ऐप भारतीय रेलवे की सेवाओं को और अधिक डिजिटल और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. दिसंबर 2024 तक इसके लॉन्च होने की संभावना है जिससे यात्रियों की यात्रा अनुभव को बेहतर और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा.

Also Read: Khan Sir Net Worth: Bihar के खान सर के पास कितनी है संपत्ति, कोचिंग पढ़ाकर खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel