26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ishan Kishan Net Worth: आईपीएल 2025 में पहला शतक जड़ने वाले ईशान किशन कितने करोड़ के मालिक हैं?

Ishan Kishan Net Worth: आईपीएल 2025 में पहला शतक जड़ने वाले ईशान किशन की संपत्ति करोड़ों में है.

Ishan Kishan Net Worth:आईपीएल 2025 के दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सज़ राजस्थान रॉयल्स में ईशान किशन हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए पहला शतक जड़ा. इस शानदार शतक के जरिए उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे है. वह पटना में अपने परिवार के साथ एक सुंदर घर में रहते हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. उनका घर भले ही अत्यधिक भव्य न हो, लेकिन इसकी सादगी और एलीगेंट डिजाइन इसे खास बनाती है. मैच के दौरान ईशान ने 60 गेंदों में 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने उनकी प्रतिभा को एक बार फिर साबित कर दिया.

ईशान किशन की नेटवर्थ (Ishan Kishan Net Worth)

स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाईट के अनुसार ईशान किशन की कुल संपत्ति लगभग 68 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है. क्रिकेट के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

आईपीएल में बड़ी कमाई (Ishan Kishan IPL income)

ईशान किशन आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.  एक समय ईशान किशन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा थे, जिसके तहत उन्हें सालाना वेतन दिया जाता था. हालांकि, वर्तमान में वह इस लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह घरेलू टूर्नामेंटों में नियमित रूप से खेलते रहते हैं.

घरेलू क्रिकेट में कमाई

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे दलीप ट्रॉफी में खेलने के दौरान उन्हें प्रतिदिन 60,000 रुपये का भुगतान किया जाता है. यह राशि घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों को मिलने वाली सम्मानजनक सैलरी में गिनी जाती है.

क्रिकेट करियर का सफर (Ishan Kishan Cricket Carrier)

ईशान किशन ने अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत बिहार से की थी और बाद में झारखंड के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई. विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए वह मशहूर हैं.

Also Read: प्राइवेट जेट, बुर्ज खलीफा में दो मंजिलें, ₹18,000 करोड़ का बैंक बैलेंस… फिर एक ट्वीट और कंपनी मात्र ₹74 में बिकी!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel