27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio Financial Services: मुकेश अंबानी की एक और कंपनी होगी लिस्ट, मिलेगा एक के साथ एक मुफ्त शेयर, जानें डिटेल

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने जा रही है. संस्थान ने घोषणा कि है कि कंपनी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को 20 जुलाई से निफ्टी 50 के साथ अन्य इंडेक्स में शामिल किया जाएगा.

Jio Financial Services: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. NSE ने एलान किया है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की एक और कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने जा रही है. संस्थान ने घोषणा कि है कि कंपनी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को 20 जुलाई से निफ्टी 50 के साथ अन्य इंडेक्स में शामिल किया जाएगा. इसके लिए गुरुवार को एक प्री ओपन सेशन का आयोजन किया जा सकता है.

निफ्टी समेत अन्य सूचकांकों में किया जाएगा शामिल

NSE के द्वारा बताया गया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को निफ्टी 50 के अलावा निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी 500 के साथ अन्य 18 सूचकांकों में शामिल किया जाएगा. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर हो रहा है. रिलायंस ने अपने फाइनेंशियल सर्विसेज के वेंचर को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में विभाजित कर दिया है. इसके बाद इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर दिया गया है. अब कंपनी इसे NSE समेत अन्य सूचकांकों में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. ऐसे में निवेशकों के लिए इसमें पैसे लगाना एक विंडफॉल गेन माना जा रहा है.

Also Read: Business News in Hindi Live: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया टूटा, 82.12 प्रति डॉलर पहुंचा

एक के साथ एक शेयर मुफ्त

कंपनी के द्वारा एक बार फिर से बाजार में मुफ्त पॉलिसी का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल, कंपनी ने रिलायंस के प्रत्येक शेयरधारक को मूल कंपनी के एक शेयर पर नई फर्म का एक शेयर मुफ्त देगी. ऐसे में बाजार में लोग कंपनी का शेयर खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अभी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड उपभोक्ताओं को उनके संपत्ति का आकलन करके उसके विश्लेषण के आधार पर ऋण देगी. बाद में कंपनी का प्लान बीमा, भुगतान, डिजिटल ब्रोकिंग और परिसंपत्ति प्रबंधन में भी हाथ आजमाने का है.

Also Read: एशियाई विकास बैंक से मिली भारत के लिए खुशखबरी, चालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत वृद्धि दर रहने का अनुमान

कंपनी को मैनेज करेंगी ईशा अंबानी

रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में बदलाव के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी तैयार हुई है. इस कंपनी को मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी चलाएंगी. उसके साथ, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि को भी कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है. वो पांच वर्ष के लिए स्वतंत्र निदेशक बनाये गए हैं. कंपनी में ईशा अंबानी को Non-Executive Director के रुप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा रियायंस के कार्यकारी अधिकारी अंशुमन ठाकुर भी Non-Executive Director बनाये गए हैं.

Also Read: Petrol-Diesel: मानसून की वजह से जुलाई के पहले पखवाड़े में घटी पेट्रोल-डीजल की मांग, इन्हें लगा बड़ा झटका

रिलायंस इंडस्ट्रीज 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर, बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 19 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया. बीएसई पर कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,822.40 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,838 रुपये पर भी पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,820.45 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्चस्तर 2,837.45 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 17,456.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 19,09,526.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Also Read: Vande Bharat Express: आमलोगों की ट्रेन बनेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जल्द लगेंगे स्लीपर और जनरल कोच, जानें डिटेल

औपचारिक लिस्टिंग के बाद अलग होगी कंपनी

बताया जा रहा है कि जियो फाइनेंशियल रिलाइंस की अपने पैरेंट कंपनी से औपचारिक लिस्टिंग के बाद निफ्टी में अलग हो जाएगा. माना जा रहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग की तारीख की घोषणा कर सकते हैं. बाजार में कयास लगाया जा रहा है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते से सितंबर के पहले हफ्ते में लिस्टिंग कंपनी की कराई जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel