24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में कैसे मिलता कड़कनाथ मुर्गा? कीमत जानकर पेट करने लगेगा कुकड़ूकू

Kadaknath Chicken Price: झारखंड में कड़कनाथ मुर्गा अपनी काली त्वचा, उच्च प्रोटीन और कम कोलेस्ट्रॉल के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसकी कीमत सामान्य मुर्गे से कहीं अधिक है, जो 800 से 1500 रुपये प्रति किलो तक जाती है. कड़कनाथ अंडे भी 30-50 रुपये में बिकते हैं. सरकार इसकी खेती पर सब्सिडी दे रही है, जिससे यह किसानों के लिए मुनाफेदार व्यवसाय बन रहा है. कड़कनाथ मुर्गा स्वास्थ्य, स्वाद और आय का अनूठा संगम है.

Kadaknath Chicken Price: कड़कनाथ मुर्गा को “कालीमासी” और “ब्लैक चिकन” के नाम से भी जाना जाता है. यह अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण झारखंड में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसकी त्वचा, मांस, हड्डियां और यहां तक कि खून भी काले रंग का होता है. कड़कनाथ में कम कोलेस्ट्रॉल (180 मिग्रा/100 ग्राम) और 25% से अधिक प्रोटीन होता है, जिससे यह हृदय, डायबिटीज और कैंसर रोगियों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.

झारखंड में कड़कनाथ की बढ़ती मांग और कीमत

झारखंड में रांची, बोकारो और जमशेदपुर जैसे शहरों में कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते कड़कनाथ मांस की कीमत सामान्य चिकन की तुलना में कहीं ज्यादा है.

  • कड़कनाथ मुर्गे के मांस की कीमत: 800 रुपये से 1200 रुपये प्रति किलो
  • सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे की कीमत: 1000 रुपये से 1500 रुपये प्रति किलो
  • कड़कनाथ मुर्गे के अंडे की: 30 रुपये से 50 रुपये प्रति अंडा (बोकारो में कुछ ऑफर 5 रुपये प्रति अंडा भी)

एक व्यस्क कड़कनाथ मुर्गे का वजन 1.8 से 2.5 किलोग्राम तक होता है, जिससे प्रति मुर्गा 3000 रुपये से 4000 रुपये की कीमत लग सकती है.

सरकारी योजनाएं और पोल्ट्री फार्म का योगदान

झारखंड सरकार राष्ट्रीय पशुधन योजना के तहत कड़कनाथ पालन को बढ़ावा दे रही है. इसमें किसानों को 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी और बैंक लोन की सुविधा मिलती है. रांची, बोकारो और दुमका जैसे जिलों में कई पोल्ट्री फार्म इस नस्ल का पालन कर रहे हैं, जिससे स्थानीय आपूर्ति में वृद्धि हुई है.

कड़कनाथ पालन: कम लागत, अधिक मुनाफा

कड़कनाथ पालन किसानों के लिए एक लाभकारी व्यवसाय बन चुका है.

  • 100 चूजों पर प्रारंभिक निवेश: 15,000 रुपये से 20,000 रुपये
  • खुराक पर खर्च: 500 रुपये ये 700 रुपये प्रति चूजा
  • कड़कनाथ मुर्गे की मृत्यु दर कम होने से जोखिम भी कम है.

इस नस्ल की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में यह किसानों के लिए आय का नया स्रोत बन रही है.

इसे भी पढ़ें: लिंग आधारित मॉडल से रुकेगा कामकाजी महिलाओं का पलायन, यूनिसेफ युवाह की नई पहल

सेहत के लिए स्वास्थ्यवर्धक है कड़कनाथ मुर्गा

झारखंड में कड़कनाथ मुर्गा अब केवल स्वाद का मामला नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और मुनाफे का भी प्रतीक बन चुका है. अगर आप इसका पालन शुरू करना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं, तो समय और जानकारी ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 जून से किन 5 नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जान जाएगा तो कहेगा आंय?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel