22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने गानों से तहलका मचाने वाले सिंगर कैलाश खैर कभी 50 रुपए में गाते थे, जानिए आज कितनी संपत्ति के है मालिक

Kailash Kher Birthday Special: कैलाश खैर को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. दुनिया भर में अपने कॉन्सर्ट्स से तहलका मचाने वाले कैलाश खेर के गाने को हर कोई पसंद करता है. सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर 21 भाषाओं में 2000 से ज्यादा गाना अब तक गा चुके है. इतने टैलेंटेड होने के बावजूद वो कभी सिर्फ 50 रुपए में गाना गाते थे.

Kailash Kher Birthday Special: कभी सुसाइड का सोचा तो कभी कई अलग अलग चीजों में किस्मत अजमाईं. असफलता पे असफलता मिलती गई लेकिन फिर ऐसी पहचान बनाई कि दुनिया देखती रह गई.

कैलाश खेर ने 12 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और दिल्ली आ गए. 8-10 साल यहीं रहेय इस दौरान कभी दर्जी तो कभी ट्रक ड्राइवर बने. 150 रुपए महीने पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया, साल भर प्रिंटिंग प्रेस में काम किया था जिसके बाद पैसे भी नहीं मिले.

जब 20 साल के हुए तो दोस्त के साथ मिलकर हैंडी क्राफ्ट का बिजनेस शुरू किया, लेकिन बिजनेस नहीं चली. इसके बाद कैलाश को अपने पिता की बात याद आई. उनके पिता कैलाश को अपनी ही तरह कर्मकांड पंडित बनाना चाहते थे. आप की अदालत में एक बार कैलाश खैर ने बताया था कि मैं सोच रहा था कि कर्मकांड सीखकर सिंगापुर या मॉरीशस सेटल हो जाऊंगा. विदेश में जाकर पंडित बनता तो वहां इनकम अच्छी होती.

कैलाश खैर सोसाइड करने निकल पड़े

जब हर चीज में फेल हो रहे थे तो सुसाइड करना का भी सोचा. कैलाश खैल ने खूद बताया था कि उन्होनें एक दिन गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन गंगा घाट पर मौजूद मेरे सीनियर ने बचा लिया. उसने पूछा कि तैरना नहीं आता है तो कूद क्यों गए? मैंने कहा कि आत्महत्या करना चाहता हूं, इस पर उसने सिर पर जोर से टपली मारी. सिंगर बताते है कि उस टपली ने जिंदगी की कीमत सिखा दी और ठान लिया कि अब जीवन में कुछ करना है.

ऐसी हुई करियर की शुरूआत

इसके बाद मैंने ऋषिकेश में घाट पर गाना शुरू किया, उस दौरान मुझे एक गाने के 50 रुपए मिल जाते थे. कैलाश खैल ने जिक्र करते हुए कहा था कि जब ऋषिकेश में आरती के समय मैं गाता था तब संत अपने दुशाले लहराकर नाचते थे. तभी मेरे हृदय में एक बात आई कि मैं तो कुछ जानता नहीं हूं, लेकिन जब मैं गाता हूं तो लोग झूमने लगते हैं.

उन्हीं लोगों में से एक स्वामी परिपूर्णानंद जी महाराज थे जिसने कहा बेटा हंसते क्यों नहीं हो? तुम गाते हो तो अलख जलती है. परमात्मा ने तुम्हें बहुत अलग रोशनी दी है, तुम जो भी गाते हो उसका एक एल्बम बनाना चाहिए, मैं तुमको एक पता देता हूं. यहीं से उनकी नई जर्नी शुरू हो गई.

कैलाश खेर का करियर

कैलाश खेर ऋषिकेश से 2001 में मुंबई विले पार्ले स्थित एक संन्यास आश्रम का पता लेकर मुंबई पहुंचे. कैलाश खेर ने बताया था उनके पास रहने की कोई जगह भी नहीं थी ना ही पैसे थे. खूब मेहनत की, स्टूडियोज के खूब चक्कर काटे. लेकिन कोई भी संगीतकार उनसे मिलने तक को तैयार नहीं होता था. इसके बाद उनकी मुलाकात संगीतकार राम संपत से हो गई.

उन्होंने पहला ब्रेक एक विज्ञापन गीत गाने के लिए दिया, नक्षत्र डायमंड्स का जिंगल गाया. जिसके लिए 5000 रुपए मिले थे. इसके बाद विज्ञापन गीतों (ऐड जिंगल्स) की लाइन लग गई. साल 2003 में संगीतकार विशाल शेखर ने फिल्म ‘वैसा भी होता है’ के गाने’अल्लाह के बंदे’ गीत गवाया.

सुपरहिट गाने

इस गाने ने घर-घर पहचान बना दी. इसके बाद ‘स्वदेस’ का गाना ‘यूं ही चला चल हो’ या ‘मंगल पांडे’ का गाना ‘मंगल मंगल हो’ देखते ही देखते सिंगर को एक पहचान मिल गई. कैलाश खेर ने बैक टू बैक कई सुपरहिट गाने गाए हैं. ‘ओ सिकंदर’, ‘या रब्बा’, ‘कैसी है ये उदासी’, ‘तुझे मैं प्यार करूं’, ‘दौलत-शोहरत’, ‘सईयां’, ‘जय जयकारा’, ‘बगड़बम बम’, ‘दामाद जी अंगना हैं’, ‘मेरे निशां’, ‘तेरी दीवानी’, ‘अल्लाह के बंदे’ जैसे कई गाने गाए हैं.

कैलाश खैर की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलाश खेर एक गाने का 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. कैलाश खेर प्लेबैक सिंगिंग, जिंगल्स, कॉन्सर्ट, रियलिटी शो गेस्ट के तौर पर हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं. कैलाश खेर की कुल नेटवर्थ 1,70 करोड़ रुपये के आसपास है.

Also Read: राम की नगरी जानें का है प्लान ? बिलकुल सस्ते में, IRCTC लाया शानदार पैकेज, देखें कितनी है कीमत ?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel