22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPI इस्तेमाल करने से पहले जान लें जरूरी बातें, नहीं तो खाली हो जायेगा आपका बैंक अकाउंट

UPI, Digital payment, Bank account : नयी दिल्ली : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) डिजिटल रूप से भुगतान करने का सबसे सरल तरीका है. सावधानी बरतनी जरूरी है. अगर यूपीआई यूजर सतर्क नहीं रहते हैं तो यूपीआई से भुगतान जितना सरल है, उतना ही आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है. इस संबंध में प्राय: सभी बैंक समय-समय पर आपको सूचित भी करते रहते हैं.

नयी दिल्ली : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) डिजिटल रूप से भुगतान करने का सबसे सरल तरीका है. सावधानी बरतनी जरूरी है. अगर यूपीआई यूजर सतर्क नहीं रहते हैं तो यूपीआई से भुगतान जितना सरल है, उतना ही आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है. इस संबंध में प्राय: सभी बैंक समय-समय पर आपको सूचित भी करते रहते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर सुरक्षा जागरूकता सेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘साइबर दोस्त’ से भी यूपीआई के संबंध में चेतावनी जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि ”अपना यूपीआई पिन किसी के साथ साझा ना करें. अपना यूपीआई पिन गोपनीय रखें.”

‘साइबर दोस्त’ ने कहा है कि ”कपटपूर्ण आकर्षक विज्ञापन ऑफर तक ना पहुंचें, जो आपका यूपीआई पिन मांगते हैं और आपके यूपीआई खाते से पैसे काटने का प्रयास करते हैं.” साथ ही कहा है कि ”किसी अज्ञात स्रोत से प्राप्त किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन ना करें. इससे खाते से पैसे की अनधिकृत डेबिट हो सकती है.”

‘साइबर दोस्त’ ने यूपीआई का उपयोग करनेवाले यूजर्स के लिए अपने निर्देश में कहा है कि ”यूपीआई आपके यूपीआई खाते में ‘पैसा प्राप्त करने’ के लिए पिन नहीं मांगता है.” मालूम हो कि वर्तमान में भीम (BHIM), पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phone Pay), गूगल पे (Google Pay), मोबिविक (Mobikwik) जैसे कई यूपीआई का उपयोग यूजर्स करते हैं.

मालूम हो कि कोरोना महामारी के दौरान अधिकतर लोग ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने लगे हैं. घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर देकर जरूरत के सामान मंगाना आसान हो गया है. सामान की डिलीवरी होने पर भुगतान करने के लिए लोग यूपीआई का धड़ल्ले से इस्तेमाल करने लगे हैं. इसके साथ ही जालसाजी का कारोबार भी तेजी से बढ़ने लगा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel