22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LIC ने फिर लॉन्‍च की मोदी सरकार की ये खास योजना, हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिये नियम-शर्तें

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने लिए एक स्‍कीम प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) लॉन्‍च की थी. इस स्‍कीम की डेडलाइन 31 मार्च 2020 को खत्‍म हो गई थी, लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक बार फिर लॉन्‍च किया है.आज यानी मंगलवार (26मई) से आप इस स्‍कीम से जुड़ सकते हैं.

लॉकडाउन 4.0 के बीच 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों और नौकरी-पेशा से रिटायर होने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है. केंद्रीय पेंशन योजना PMVVY प्रधानमंत्री वय वंदना योजनाकी अवधि वर्ष 2023 तक के लिए बढ़ा दी गयी. पहले यह योजना 31 मार्च, 2020 को समाप्‍त होने जा रही थी लेकिन हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट समिति ने इसकी अवधि तीन साल के लिए बढ़ा दी है.

Also Read: भारत में लॉकडाउन हुआ फेल, केंद्र बताए आगे की रणनीति, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

इस योजना का संचालन एवं क्रियान्‍वयन मुख्‍य रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जाता है. इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. इस योजना में निवेश की न्यूनतम उम्र 60 साल है. अधिकतम उम्र तय नहीं है. आइये इस योजना के बारे में विस्‍तार से जानिये सब कुछ.

संशोधित योजना में कई तरह के बदलाव

संशोधित प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. इस योजना की ब्‍याज दर, निवेश और पेंशन की रकम में भी बदलाव हुआ है. योजना की अवधि बढ़ाने के साथ ही सरकार ने इसमें एक मुख्‍य बदलाव किया है. योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपए की न्‍यूनतम पेंशन (वार्षिक) के लिए जो राशि प्रदान की जाती है, उसमें 1 लाख 62 हजार 162 रुपए तक के न्‍यूनतम निवेश के नियम में संशोधन किया गया है.

इसके बाद पेंशन के लिए निवेशक को एक निश्चित तारीख, बैंक अकाउंट और अवधि का चयन करना होता है. उदाहरण के लिए अगर आपको हर महीने की 15 तारीख को पेंशन चाहिए तो इस तिथि का चयन करना होगा. इसी तरह निवेशक अगर चाहे तो पेंशन के विकल्‍प का भी चयन कर सकता है.मतलब कि आपको मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन चाहिए तो ये विकल्प चुन सकते हैं. अगर आपने मासिक विकल्‍प का चयन किया तो हर महीने पेंशन बैंक अकाउंट में आएगा. जबकि तिमाही चयन पर हर तीन महीने बाद एकमुश्‍त पेंशन मिलती है.

यहां बता दें कि स्‍कीम में निवेश के 1 साल बाद पेंशन की पहली किश्‍त मिलती है. इसे ऑफलाइन के साथ ही एलआईसी की वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इस योजना की मैच्‍योरिटी अवधि 10 साल है. इसमें पहले साल 7.40 प्रतिशत का सुनिश्वित रिटर्न दिया जाएगा.

यहां से लें अधिक जानकारी

योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.इसके अलावा टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 और ईमेल आईडी- [email protected] के जरिए भी स्‍कीम के फायदे को समझा जा सकता है. https://licindia.in/Products/Pradhan-Mantri-Jan-Dhan-Yojana वेबसाइट पर विजिट कर भी जानकारी ले सकते हैं.

बजट में की गयी थी घोषणा

बता दें कि इस योजना की घोषणा वित्त वर्ष 2017-18 और वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में की गयी थी. वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में पीएमवावावाई के तहत अधिकतम निवेश राशि दोगुनी कर 15 लाख प्रति वरिष्ठ नागरिक कर दी गयी. 10 साल की इस योजना में पेंशन की राशि मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर ली जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel