22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LIC ने इस पॉपुलर प्लान की फिर की शुरुआत, रिटायरमेंट के बाद जीवन भर फिक्स इनकम की गारंटी

LIC Jeevan Akshay Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉपुलर प्लान जीवन अक्षय को वापस लेने के कुछ महीने बाद ही इस योजना की फिर से शुरुआत की है. एलआईसी की यह योजना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के सब्सक्राइबर्स और पेंशन की प्लानिंग करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है. कुछ दिनों पहले एलआईसी ने जीवन शांति की शुरुआत करने के बाद इस स्कीम को वापस ले लिया था. आइए, जानते हैं कि एलआईसी की इस योजना से कितना फायदा होता है.

LIC Jeevan Akshay Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉपुलर प्लान जीवन अक्षय को वापस लेने के कुछ महीने बाद ही इस योजना की फिर से शुरुआत की है. एलआईसी की यह योजना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के सब्सक्राइबर्स और पेंशन की प्लानिंग करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है. कुछ दिनों पहले एलआईसी ने जीवन शांति की शुरुआत करने के बाद इस स्कीम को वापस ले लिया था. आइए, जानते हैं कि एलआईसी की इस योजना से कितना फायदा होता है.

मध्यवर्ती वार्षिकी योजना

एलआईसी की ओर से दोबारा शुरू की गयी जीवन अक्षय योजना एक मध्यवर्ती वार्षिकी योजना यानी इमेडिएट एन्युटी प्लान है. वहीं, जीवन शांति एक स्थगित एन्युटी प्लान बन गयी है. इसके लिए जीवन शांति योजना को भी संशोधित किया गया है, ताकि जीवन अक्षय के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पॉपुलर प्लान जीवन अक्षय से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

क्या है वार्षिक योजना

किसी भी वार्षिक योजना में निवेश की गयी रकम पर ब्याज लगाकर एक तय समय के बाद आमदनी होती है. इसमें हर महीने आमदनी हासिल की जा सकती है. इस तरह, एकमुश्त निवेश के बाद ऐसी योजनाओं में नियमित तौर पर एक निश्चित आमदनी निर्धारित हो जाती है.

जीवन अक्षय स्कीम की वार्षिक दरों की गांरटी

एलआईसी की जीवन अक्षय स्कीम में एकमुश्त राशि के भुगतान पर निवेशकों को वार्षिक 10 उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक को चुनने की सुविधा मिलती है. इसका मतलब यह कि विकल्प ए से जे सिर्फ एलआईसी के जीवन अक्षय स्कीम के साथ उपलब्ध होंगे. इस पॉलिसी को लेने पर शुरुआत में ही वार्षिक दरों की गारंटी दे दी जाती है. पॉलिसीधारक को उम्र भर वार्षिकी का भुगतान किया जाता है. इस पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से लिया जा सकता है.

ये हैं विकल्प

  • विकल्प A: इमेडिएट एन्यूटी फॉर लाइफ

  • विकल्प B: 5 साल की गारंटेड पीरियड के साथ इमेडिएट एन्युटी और उसके बाद उम्रभर भुगतान

  • विकल्प C: 10 साल की गारंटेड पीरियड के साथ इमेडिएट एन्युटी और उसके बाद उम्रभर भुगतान

  • विकल्प D: 15 साल की गारंटेड पीरियड के साथ इमेडिएट एन्युटी और उसके बाद उम्रभर भुगतान

  • विकल्प E: 20 साल की गारंटेड पीरियड के साथ इमेडिएट एन्युटी और उसके बाद उम्रभर भुगतान

  • विकल्प F: परचेज प्राइस के रिटर्नग् के साथ उम्रभर एन्युटी का भुगतान

  • विकल्प G: सालाना 3 फीसदी के साधारण ब्याज के साथ उम्रभर एन्युटी का भुगतान

  • विकल्प H: प्राथमिक वार्षिकी करने वाले की मृत्यु पर सेकंडरी एन्युटीएंट को 50 फीसदी एन्युटी देने के प्रोविजन के साथ उम्र भर ज्वॉइंट लाइफ इमेडिएट एन्युटी

  • विकल्प I: किसी एक एन्युटीएंट के ज्यादा सर्वाइव करने पर 100 फीसदी एन्युटी देने के प्रोविजन के साथ उम्र भर ज्वॉइंट लाइफ इमेडिएट एन्युटी

  • विकल्प J: किसी एक एन्युटीएंट के ज्यादा सर्वाइव करने पर 100 फीसदी एन्युटी देने और लास्ट सर्वाइवर की डेथ पर परचेज प्राइस रिटर्न करने के प्रोविजन के साथ उम्र भर ज्वॉइंट लाइफ इमेडिएट एन्युटी

Also Read: 1st September से बैंकिंग और हवाई यात्रा समेत इन नियमों में हो जाएगा बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel