26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JACKPOT: अमेरिका में शख्स ने जीती दुनिया की सबसे बड़ी लॉटरी, इनाम में मिलेंगे 16500 करोड़

लॉटरी की वेबसाइट ने बताया कि पावरबॉल गेम में सफेद बॉल पर लकी नंबर 10, 33, 41, 47 और 56 अंकित थे. लाल रंग की बॉल पर लकी नंबर 10 अंकित था. 16500 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले ने जोस सर्विस सेंटर, अल्टाडना, कैलिफोर्निया से लकी टिकट खरीदा था.

World’s Biggest Jackpot: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स ने लॉटरी में 2.04 बिलियन डॉलर (लगभग 165 अरब रुपये) का पावरबॉल जैकपॉट जीता है. इसे विश्व इतिहास का सबसे बड़ा लॉटरी जैकपॉट बताया जा रहा है. खास बात यह है कि इस पावरबॉल जैकपॉट के पिछले 40 ड्रॉ बे-नतीजा रहे थे. वहीं, इस ड्रॉ के दौरान लॉटरी के सभी 6 नंबरों के मिलने की संभावना 29.22 करोड़ में मात्र 1 थी.

What Is The Lucky Number?

लॉटरी का लकी नंबर ये रहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लॉटरी जीतनेवाले शख्स के बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. अब तक यह शख्स किसी के सामने नहीं आया है. लॉटरी की वेबसाइट ने बताया कि पावरबॉल गेम में सफेद बॉल पर लकी नंबर 10, 33, 41, 47 और 56 अंकित थे. लाल रंग की बॉल पर लकी नंबर 10 अंकित था. 16500 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले ने जोस सर्विस सेंटर, अल्टाडना, कैलिफोर्निया से लकी टिकट खरीदा था.

Also Read: Satta Matka या Lottery जीतने पर कितना TAX लगता है? How Much Money Can Winner Take Home?

एक बार में मिलेंगे 8250 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो लॉटरी कंपनी ने बताया है कि इनामी राशि पाने के लिए विजेता के सामने दो प्रक्रियाओं में से किसी एक काे चुनने का विकल्प दिया जाता है. अगर विजेता एक बार में सारी रकम ले लेता है, तो उसे केवल 8250 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, विजेता अगर दो बार में पैसे लेता है तो उसे पूरे 16500 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें ट्विस्ट यह है कि रकम की दूसरी किस्त के लिए विजेता को 29 वर्षों का इंतजार करना पड़ेगा.

Also Read: How To Play Satta Matka: सट्टा मटका क्या है? कैसे खेलते हैं यह गेम? यहां जाने सबकुछ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel