22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LPG Price 1 Nov 2024 : दिवाली के ठीक बाद धमाका, एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े

LPG Price 1 Nov 2024 : दिवाली के ठीक दूसरे दिन तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. जानें कितनी बढ़ी कीमत

LPG Price 1 Nov 2024: दिवाली के ठीक दूसरे दिन जनता की जेब पर महंगाई का झटका लगा है. जी हां…शुक्रवार को एलपीजी की कीमत में वृद्धि देखने को मिल रही है. 1 नवंबर 2024 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल द्वारा जारी लेटेस्ट रेट पर नजर डालें तो, दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये लोगों को अब चुकाने होंगे. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1911.50 रुपये हो चुके हैं. कारोबारी नगरी मुंबई में एलपीजी सिलेंडर 1754.50 रुपये में मिलेगा. जबकि, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1964.50 रुपये हो चुकी है.

कहां कितनी बढ़ी कीमत

  1. मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 62 रुपये महंगा हुआ है. 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर 1692.50 रुपये में लोगों को मिल रहा था जो अब 1754.50 रुपये हो गया है.
  2. कोलकाता में पहले 1850.50 रुपये का कॉमर्शियल सिलेंडर था जो अब 1911.50 रुपये का हो गया है.
  3. चेन्नई में 1903 रुपये का मिलने वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब आज से 1964.50 रुपये में आपको मिलेगा.

Read Also : LPG Price : रसोई गैस की कीमत में 100 टका की बढ़ोतरी, 1400 से ज्यादा चुकानी होगी अब कीमत

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी क्या

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर सितंबर वाले रेट 818.50 रुपये में ही लोगों को मिल रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही आपके लिए उपलब्ध है. कोलकाता में यह 829 रुपये जबकि मुंबई में 802.50 रुपये में लोगों के लिए उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel