22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुक्रवार को दलाल पथ क्यों हुआ लाल? 1000 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स

Market Down: चीन की प्रोत्साहन योजनाओं पर अनिश्चितता के कारण मेटल कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई, जो व्यापार में सबसे अधिक 2% से अधिक की गिर गए. हालांकि सभी 13 प्रमुख क्षेत्रों में गिरावट आई.

Market Down: कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को शुरुआती कारोबार से ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. गिरावट के साथ खुलने वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के 11 बजे से पहले तक 1000 अंक से अधिक गिरकर कारोबार करता दिखाई दिया. बीएसई सेंसेक्स 10.50 बजे के आसपास 1030.56 या 1.27% टूटकर 80,259.40 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी भी 311.05 अंक या 1.27% का गोता लगाकर 24,237.65 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया.

क्यों गिरा शेयर बाजार

वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण सभी सेक्टर में व्यापक बिकवाली के कारण गिरावट आई. यह कमजोरी दूसरे एशियाई बाजारों के बाद आई है, जिन्होंने आज सुबह कई फैक्टर्स के कारण भारी गिरावट दर्ज की. इसमें मजबूत डॉलर, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि और चीनी अर्थव्यवस्था में निराशा शामिल है.

मेटल शेयरों में तेज गिरावट

चीन की प्रोत्साहन योजनाओं पर अनिश्चितता के कारण मेटल कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई, जो व्यापार में सबसे अधिक 2% से अधिक की गिर गए. हालांकि सभी 13 प्रमुख क्षेत्रों में गिरावट आई. सुबह 10:30 बजे, सेंसेक्स 1,023 अंक या 1.3% की गिरावट के साथ 80,266 पर था और निफ्टी 311 अंक या 1.3% की गिरावट के साथ 24,237 पर था. लगभग 740 शेयरों में तेजी आई, 2,493 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

एशियाई बाजारों में भी हाहाकार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि डॉलर की मजबूती चिंता का प्रमुख कारण है, क्योंकि इससे आयातित मुद्रास्फीति बढ़ सकती है. सभी एशियाई बाजारों में जोखिम से बचने का ट्रेंड देखा गया. चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1-2% गिर गया.

इसे भी पढ़ें: चीन ने अपने स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी की तो उछल गया सोना, चांदी 700 रुपये मजबूत

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती उम्मीद समाप्त

ट्रेजरी यील्ड में इस साल अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि हुई है, जिससे 2025 में अमेरिका में ब्याज दरों में भारी कटौती की उम्मीदों को खत्म कर रही है. इसके अलावा, बीजिंग में एक उच्च स्तरीय बैठक में कर्ज और उपभोग को बढ़ावा देने का वादा किया गया था. इससे चीनी शेयरों गिरावट रही. डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के साथ नए अमेरिकी व्यापार तनावों को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.

इसे भी पढ़ें: महंगाई से आम आदमी को मिली राहत, फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ी उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel