24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिलिए दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले भिखारी से, संपत्ति जानकर उड़ जाएगी रातों की नींद

World's Richest Beggar: भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 7.5 करोड़ रुपये है. वे मुंबई में भीख मांगकर हर महीने 75,000 रुपये तक कमाते हैं. उनके पास दो फ्लैट और दुकानें भी हैं, लेकिन फिर भी वे भीख मांगना जारी रखते हैं.

World’s Richest Beggar: आपने कई भिखारियों को मंदिरों और सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भिखारी भी है जो करोड़ों की संपत्ति का मालिक है? यह नाम है भरत जैन का, जिन्हें दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के रूप में जाना जाता है. उनकी कमाई और संपत्ति जानकर आप हैरान रह जाएंगे और आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी.

भरत जैन की कुल संपत्ति

भरत जैन की कुल संपत्ति करीब 7.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. वे मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) और आजाद मैदान के बीच भीख मांगते हैं. उनकी संपत्तियों में मुंबई में दो फ्लैट शामिल हैं, जिनकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये तक बताई जाती है. इसके अलावा, उनकी थाणे में दो दुकानें भी हैं, जिनसे उन्हें हर महीने 30,000 रुपये तक किराए की आय होती है.

भीख मांगकर हर महीने कमाते हैं लाखों रुपये

भरत जैन ने अपनी जिंदगी गरीबी और संघर्ष में बिताई, लेकिन भीख मांगकर उन्होंने अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बदल दिया.

  • वे रोजाना 2,000 रुपये से 2,500 रुपये तक की कमाई करते हैं.
  • बिना किसी ब्रेक के 10 से 12 घंटे तक काम करते हैं.
  • उनकी मासिक कमाई 60,000 रुपये से 75,000 रुपये तक होती है.

भरत जैन का परिवार और शिक्षा

भरत जैन का परिवार बेहद संगठित है. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, पिता और भाई शामिल हैं. उनके बेटों ने मुंबई के एक कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है और अब वे परिवार के स्टेशनरी बिजनेस को संभाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन विज्ञापनों पर अब नहीं लगेगा डिजिटल टैक्स, सरकार ने वित्त विधेयक में किया शामिल

भीख मांगना नहीं छोड़ते भरत जैन

इतनी संपत्ति और आय के बावजूद भरत जैन भीख मांगना जारी रखते हैं. उनके अनुसार, यह सिर्फ जीवन यापन का जरिया नहीं, बल्कि एक पेशा है. इसे वे पूरी लगन और मेहनत से करते हैं. भरत जैन सिर्फ पैसे कमाने के लिए भीख नहीं मांगते, बल्कि वे मंदिरों और चैरिटी संगठनों को दान भी देते हैं. वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा से निभाते हैं और इसे छोड़ना नहीं चाहते.

इसे भी पढ़ें: पूरा भारत नहीं जानता सबसे अमीर किसानों का नाम, जान जाएगा तो करने लगेगा करोड़ों की खेती

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel