23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सस्ते दर पर खरीदें घर, बैंक दे रहा है शानदार मौका

इन ऑक्शन में उन प्रापर्टी को शामिल किया गया है जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुके हैं. इस संबंध में IBAPI की ओर से जानकारी दी गयी है. इन प्रापर्टी में ना सिर्फ घर बल्कि रेसिडेंशियल के साथ- साथ खई कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर प्रापर्टी भी शामिल हैं.

अगर आप अच्छी कीमत पर घर खरीदना चाहते हैं और लंबा इंतजार नहीं कर सकते, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपको शानदार अवसर दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ोदा प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है. इस नीलामी में कई घर हैं जिसमें आप अपनी पसंद का घर कर सकते हैं. इस ऑक्शन की शुरुआत 08 अक्टूबर से शुरू हो रही है

इन ऑक्शन में उन प्रापर्टी को शामिल किया गया है जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुके हैं. इस संबंध में IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से जानकारी दी गयी है. इन प्रापर्टी में ना सिर्फ घर बल्कि रेसिडेंशियल के साथ- साथ खई कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर प्रापर्टी भी शामिल हैं. यह आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है जब आप इन्हें खरीद सकते हैं.

Also Read: HDFC Bank Home Loan : घर खरीदने वालों को त्योहारी सीजन में मिल रही है शानदार छूट, जानें कैसे करें आवेदन ?

इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इस ट्वीट में बैंक ने लिखा है कि 08 अक्टूबर, 2021 को मेगा ई ऑक्शन किया जाएगा. इसमें आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई नीलामी की जाएगी. आप यहां पर उचित मूल्य पर प्रापर्टी खरीद सकते हैं. यह एक शानदार मौका है जब आप ऑक्शन के माध्यम से अपने लिए बेहतर प्रापर्टी ले सकते हैं.

अब समझिये क्या होगी पूरी प्रक्रिया ? अगर संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा के मेगा ई ऑक्शन के लिए इच्छुक बिडर को e Bkray पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस पोर्टल पर ‘बिडर्स रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Also Read: 2021 में भारत के प्रमुख शहरों में घर खरीदने वालों की बढ़ी तादाद, JLL इंडिया की रिपोर्ट में सामने आई ये बात

इसमें अगर आप बिड करना चाहते हैं, तो KYC डॉक्युमेंट अपलोड करना होगा. इन कागजात की जांच होगी जिसके बाद आपको बिड करने की इजाजत मिलेगी. इस संबंध में विस्तार से जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ बड़ोदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel