26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Moonlighting से क्यों घबराई हैं IT कंपनियां? क्या है ये और कहां से आया यह ट्रेंड?

Why IT Companies Worry About Moonlighting: आईटी कंपनी विप्रो ने नियमित के साथ दूसरी नौकरी करनेवाले अपने 300 कर्मचारियों को पिछले ही दिनों नौकरी से हटा दिया. वहीं, इंफोसिस ने भी मूनलाइटिंग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है.

What Is Moonlighting: ‘मूनलाइटिंग’ शब्द इन दिनों खूब चर्चा में है. नियमित नौकरी के अलावा, साइड जॉब का चलन इधर काफी बढ़ा है. यह बात अलग है कि पहले भी कर्मचारी ऐसा करते रहे हैं, लेकिन जब नौकरी देनेवालों को इसके बारे में पता चलता है, तो वे कर्मचारियों पर सख्ती बरतते हैं. पिछले ही दिनों आईटी कंपनी विप्रो ने नियमित के साथ दूसरी नौकरी करनेवाले अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया. वहीं, इंफोसिस ने भी मूनलाइटिंग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. मूनलाइटिंग से आइटी कंपनियां ही नहीं, बल्कि टीचिंग, डिजाइनिंग, वीडियाे एडिटिंग, सेल्स, मार्केटिंग समेत कई ऐसे क्षेत्र जूझ रहे हैं. यह मूनलाइटिंग क्या है? कर्मचारियों के बीच इसका चलन क्यों बढ़ रहा है? आइए जानें-

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel