24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा ZOO बनायेंगे मुकेश अंबानी, जानें क्या होगा खास

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) गुजरात के जामनगर (Jamnagar Gujarat) में एक चिड़ियाघर (Zoo) का निर्माण करायेंगे. यह चिड़ियाघर दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा. कंपनी (RIL) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है.

नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) गुजरात के जामनगर (Jamnagar Gujarat) में एक चिड़ियाघर (Zoo) का निर्माण करायेंगे. यह चिड़ियाघर दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा. कंपनी (RIL) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. इस चिड़ियाघर में दुनियाभर के कई प्रजातियों के जानवर, पक्षियों और सांपों को रखा जायेगा. बताया गया कि यह मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.

अधिकारी ने बताया कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इस प्रकार का चिड़ियाघर बनाना चाहते हैं, जहां सभी प्रकार के जानवर, पक्षी और सांप हों, और वह दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर हो. इसके लिए रिलायंस ने 280 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर लिया है. यह जमीन कंपनी के रिफाइनरी प्रोजेक्ट जामनगर में मोती खावड़ी के पास है.

बता दें कि जामनगर में रिलायंस का रिफाइनिंग प्रोजेक्ट भी दुनिया का सबसे बड़ा कॉम्पलेक्स है. पिछले काफी दिनों से इस प्रोजक्ट पर चर्चा हो रही है. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इस साल इस प्रोजेक्ट पर कुछ खास काम नहीं हो सका है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगले दो सालों में यह प्रोजेक्ट तैयार हो जायेगा.

Also Read: रिलायंस इंडस्ट्रीज में FII ने की बड़ी खरीदारी, तीन माह में खरीदे 5750 करोड़ के शेयर

आरआईएल एग्जीक्यूटिव कमिटी ने 2022 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने की बात कही है. आरआईएल के निदेशक परिमल नथवाणी ने कहा कि इस चिड़ियाघर का नाम ग्रीन जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम होगा. उन्होंने बताया कि इस चिड़ियाघर के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से सभी जरूरी अनुमति पहले ही मिल गयी है.

क्या-क्या होगा चिड़ियाघर में

इस चिड़ियाघर में 12 प्रजाति के शतुरमुर्ग, 10 प्रजाति के मगरमच्छ, 20 प्रजाति के जिराफ, 18 अफ्रीकी नेवले, सात प्रजाति के चीते, अफ्रीकी हाथी और नौ ग्रेट इंडियन बस्टर्ड होंगे. पानी और जमीन पर रहने वाले 200 जीव, अलग-अलग तरह की 300 मछलियां होंगी. चिड़ियाघर में फॉरेस्ट ऑफ इंडिया, फ्रॉग हाउस, इंसेक्ट लाइफ, ड्रैगन लैंड और वाइल्ड ट्रेल सेक्शन होंगे. यहां आलसी भालू, बार्किंग हिरण, पतले बंदर, मछली का शिकार करने वाली बिल्लियां, कोमोडो ड्रैगन आदि होंगे.

Posted by: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel