22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवालिया घोषित कंपनी सिंटेक्स को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, तीन दूसरी कंपनियां भी रेस में शामिल

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, सिन्टेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड को खरीदने के लिए चार बोलियां मिली हैं.

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दिवालिया घोषित कपड़ा और कपड़े का धागा निर्माता कंपनी सिंटेक्स को खरीदने जा रहे हैं. कपड़ा निर्माता कंपनी को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बोली लगाई है. हालांकि, दिवालिया घोषित इस कपड़ा कंपनी को खरीदने की रेस में तीन दूसरी कंपनियां भी शामिल हैं.

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, सिन्टेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड को खरीदने के लिए चार बोलियां मिली हैं. इस कंपनी को खरीदने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा वेलस्पन ग्रुप की ईजीगो टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, जीएचसीएल लिमिटेड और हिम्मतसिंगका वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी बोलियां लगाई हैं.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीएलटी की अहमदाबाद बेंच ने इन्वेस्को एसेट मैनेजमेंट की याचिका पर सिन्टेक्स का दिवालिया प्रक्रिया की शुरुआत इस साल के अप्रैल में की थी. सिन्टेक्स पर अभी तक 27 बैंक और वित्तीय संस्थानों 7,534.6 करोड़ रुपये के बकाए का दावा कर चुके हैं. बकाए का दावा करने वालों एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आरबीएल, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एलआईसी, एसबीआई, पीएनबी, पंजाब एंड सिंध बैंक और कर्नाटका बैंक शामिल हैं.

सूत्रों की ओर से मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, सिन्टेक्स के लिए लगाई गईं सभी बोलियों को अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल के सामने रखा जाएगा. आईआरपी के मूल्यांकन के बाद बोलियां कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के पास भेजी जाएंगी. कमेटी इस बारे में अंतिम फैसला करेगी कि कौन सी बोली स्वीकार करने लायक है. अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस कंपनी को खरीदने के लिए बोलियां लगाने वाली कंपनियों ने कितनी राशि निर्धारित की हैं.

Also Read: 40 सिंटेक्स टंकी से दूर होगा जल संकट

बता दें कि साल 2017 में सिंटेक्स प्लास्टिक को सिन्टेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग कर दिया गया था. सिंटेक्स प्लास्टिक भारत में पेयजल को सुरक्षित भंडारित करने वाली वाटर टैंक का निर्माण करती है. सिंटेक्स प्लास्टिक के अन्य उत्पाद भी बाजार में बेचे जाते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel