24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर पावर स्टॉक कंपनी को मिली बड़ी परियोजना, निवेशकों को दिया है 357% का रिटर्न

Multibagger Stock: टॉरेन्ट समूह की कंपनी टॉरेन्ट पावर (Torrent Power Ltd) को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. से 306 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना लगाने का अनुबंध मिला है. पीएम-कुसुम के तहत मिली परियोजना 1,540 करोड़ रुपये की है.

Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में औसत तेजी देखने को मिली है. हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था. मगर आज बाजार में एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक धमाल मचा सकता है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, टॉरेन्ट समूह की कंपनी टॉरेन्ट पावर (Torrent Power Ltd) को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. से 306 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना लगाने का अनुबंध मिला है. पीएम-कुसुम के तहत मिली परियोजना 1,540 करोड़ रुपये की है. कंपनी ने बयान में कहा कि महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने परियोजना का आवंटन पत्र सौंपा. परियोजना के लिए टॉरेंट पावर एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है. कंपनी को पूरे नासिक जिले में 48 वितरित स्थानों पर 306 मेगावाट ग्रिड-से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए सात मार्च को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. (एमएसईडीसीएल) से आवंटन पत्र मिला.

Read Also: केवल 25 हजार की सैलरी से भी बन सकते हैं करोड़पति, समझें निवेश का पूरा गणित

Torrent Power
Torrent Power Ltd Share Price.

क्या है परियोजना से जुड़ा डिटेल

वितरण नेटवर्क से जुड़े पीएम-कुसुम योजना के घटक सी के तहत फीडर स्तर की सौर बिजली परियोजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 (एमएसकेवीवाई) के तहत एमएसईबी सोलर एग्रो पावर लिमिटेड (एमएसएपीएल) ने इस परियोजना की कल्पना की है. परियोजना की अनुमानित लागत 1,540 करोड़ रुपये है. इसे 18 महीने के भीतर चालू किया जाना है. परियोजना के लिए शुल्क दर 25 वर्षों की अवधि के लिए 3.10 रुपये प्रति किलोवाट है. इस परियोजना के आवंटन के साथ, टॉरेंट की निर्माणाधीन नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 1.7 गीगावाट हो गई है. इस परियोजना के पूरा होने पर कंपनी की कुल नवीकरणीय क्षमता अगले 18 से 24 महीनों में बढ़कर तीन गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) हो जाएगी.

कैसा स्टॉक का फरफॉर्मेंस

टॉरेन्ट पावर लिमिटेड के शेयर ने गुरुवार को कारोबारी सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. बाजार बंद होने तक शेयर 1.70 प्रतिशत यानी 19.75 रुपये की गिरावट के साथ 1,142 रुपये पर था. हालांकि, कंपनी ने निवेशकों को पिछले पांच कारोबारी दिनों में 3.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने के दौरान 57.42 प्रतिशत और एक साल में 115.17 प्रतिशत का रिटर्न कंपनी ने दिया है. वहीं, पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को झोली भरकर 357.99 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. आठ मार्च 2019 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 249.35 रुपये था. कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 54.89 हजार करोड़ रुपये माना जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel