23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना का नंबर 400 के पार, शेयर मार्केट को लगा Lower Circuit का दूसरा करंट

BSE Lower Circuit की अवधि के बाद शेयर मार्केट जब दोबारा खुला तो तो बीएसई का सेंसेक्‍स 11.52 प्रतिशत यानी 3,447.20 अंक टूटकर 26,468.76 के प्वाइंट पर बिजनेस कर रहा था. जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 11.17 प्रतिशत यानी 977.25 अंक टूट गया और अब 7,768.20 के प्वाइंट पर ट्रेडिंग करता दिख रहा है.

कोरोना वायरस के मामले जैसे जैसे भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, शेयर मार्केट भी दहशत में है. बाजार इसी महीने में दूसरी बार आज फिर 10 फीसदी के लोअर सर्किट से टूट गया. Lower Circuit के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में Pre-Open कारोबार शुरू हुआ. Lower Circuit की अवधि के बाद शेयर मार्केट जब दोबारा खुला तो तो बीएसई का सेंसेक्‍स 11.52 प्रतिशत यानी 3,447.20 अंक टूटकर 26,468.76 के प्वाइंट पर बिजनेस कर रहा था. जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 11.17 प्रतिशत यानी 977.25 अंक टूट गया और अब 7,768.20 के प्वाइंट पर ट्रेडिंग करता दिख रहा है.

सेंसेक्स आज सुबह 2700 अंकों की गिरावट के साथ खुला, वहीं निफ्टी भी 8000 के नीचे आ गया. कोरोना वायरस के डर से निवेशक भी शेयर मार्केट में निवेश करने से डर रहे हैं. भारत ही नहीं पूरी दुनिया के बाजार कमजोर कारोबार कर रहे हैं. SGX NIFTY 1,044 अंक यानी 11.82 प्रतिशत टूट गया और अब 7,738.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में दिन की शुरुआत में ही बजाज फाइनेंस, मारूति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, BPCL, ONGC,महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, टाइटन कंपनी, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, IOC, वेदांता, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर काफी ​कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके यस बैंक के शेयर अब काफी अ​च्छी स्थिति में पहुंच चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel