22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमो भारत गलियारे का सबसे बड़ा स्टेशन सराय काले खां, अप्रैल तक हो जाएगा तैयार

Namo Bharat Corridor: नमो भारत गलियारे का सबसे बड़ा स्टेशन सराय काले खां अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है. यह स्टेशन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, मेट्रो, आईएसबीटी और रिंग रोड से जुड़ेगा. एनसीआरटीसी जल्द ही इस सेक्शन का परीक्षण शुरू करेगा, जिससे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल को बढ़ावा मिलेगा.

Namo Bharat Corridor: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ को जोड़ने वाले ‘नमो भारत’ गलियारे के सबसे बड़े स्टेशन सराय काले खां का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अनुसार, इस स्टेशन पर निर्माण और बिजलीकरण का कार्य अंतिम चरण में है.

जल्द शुरू होगा परीक्षण संचालन

NCRTC ने बताया कि न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशनों के बीच पटरी बिछाने का काम पूरा हो चुका है. इस सेक्शन पर महीने के अंत तक परीक्षण संचालन शुरू करने की उम्मीद है. यह हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के यात्रियों के लिए सुगम और तेज ट्रांसपोर्ट का नया विकल्प बनेगा.

सराय काले खां बनेगा प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब

सराय काले खां स्टेशन एक महत्वपूर्ण मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में काम करेगा. यह प्रमुख परिवहन सुविधाओं से सीधे जुड़ेगा.

  • हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
  • दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन
  • वीर हकीकत राय अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT)

फुट ओवरब्रिज का निर्माण

यात्रियों की सुविधा के लिए 280 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाया जा रहा है, जो हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नमो भारत स्टेशन को जोड़ेगा. यह पुल यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा देगा और उन्हें रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंचने में मदद करेगा.

यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं

NCRTC एक व्यापक फुट ओवरब्रिज (FOB) नेटवर्क विकसित कर रहा है, जिससे यात्री व्यस्त रिंग रोड को आसानी से पार कर सकें और सीधे नमो भारत स्टेशन, आईएसबीटी और मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकें। इस गलियारे का पूरा होना दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा.

इसे भी पढ़ें: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कितनी मिलती है पेंशन, उनके पास कितनी है संपत्ति?

नमो भारत गलियारे का महत्व

नमो भारत रेल कॉरिडोर दिल्ली और मेरठ के बीच तेज़, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल यात्रा का विकल्प प्रदान करेगा. यह स्टेशन स्मार्ट कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे यात्रियों को बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत को कितनी मिलती थी सैलरी, किस कंपनी में करते थे काम?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel