24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New RBI Rules: 1 अगस्त से बदल जायेंगे सैलरी, पेंशन और ईएमआई पेमेंट के नियम, जानें क्या होगा बदलाव

New RBI Rules नयी दिल्ली : वेतन, पेंशन और ईएमआई (EMI) भुगतान जैसे महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए अब आपको बैंक के कार्य दिवस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव किया है.

New RBI Rules नयी दिल्ली : वेतन, पेंशन और ईएमआई (EMI) भुगतान जैसे महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए अब आपको बैंक के कार्य दिवस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव किया है. ये बदलाव 1 अगस्त, 2021 से लागू होंगे. डीएनए की खबर के मुताबिक अब वेतन या पेंशन जमा करने के लिए कार्य दिवसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ये सेवाएं अब पूरे सप्ताह मिलेंगी.

NACH की सेवाएं अब सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेंगी. वर्तमान में ये सुविधाएं केवल तभी उपलब्ध होती हैं जब सोमवार से शुक्रवार तक बैंक खुले रहते हैं और बैंक के कार्यावधि में ही ये काम हो सकते थे. कभी-कभी महीने का पहला दिन वीकेंड पर पड़ता है, जिसके चलते लोगों को अपना वेतन जमा करने के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता है.

जून की क्रेडिट नीति समीक्षा के दौरान, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की थी कि ग्राहकों की सुविधा को और बढ़ाने के लिए और 24×7 रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस), एनएसीएच (वर्तमान में बैंकों में कार्य दिवसों पर उपलब्ध) का लाभ उठाने के लिए, 1 अगस्त, 2021 से सप्ताह के सभी दिनों में लागू करने का प्रस्ताव है.

Also Read: PM Kisan Yojana Updates : फंस सकती है आपकी नौवीं किस्त, जानें क्या है कारण और कैसे होगा ये ठीक

NACH भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा संचालित एक बल्क भुगतान प्रणाली है. जो विभिन्न प्रकार के क्रेडिट ट्रांसफर जैसे लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन की सुविधा प्रदान करता है. इसके अलावा बिजली बिल, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण ईएमआई, म्यूचुअल फंड निवेश और बीमा प्रीमियम भुगतान की सुविधा भी प्रदान की जाती है. दूसरे शब्दों में, आपको इन सभी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सोमवार से शुक्रवार यानी सप्ताह के दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, अब आप सप्ताहांत पर भी अपना लेनदेन कर सकते हैं.

RBI ने कहा कि NACH लाभार्थियों के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के एक लोकप्रिय और प्रमुख डिजिटल मोड के रूप में उभरा है, जो प्रचलित COVID-19 महामारी के दौरान सरकारी सब्सिडी के समय और पारदर्शी हस्तांतरण में मदद करता है. वर्तमान में NACH सेवाएं केवल उन दिनों में उपलब्ध होती हैं जब बैंक काम कर रहे होते हैं, लेकिन 1 अगस्त से यह सुविधा सभी 7 दिनों में उपलब्ध होगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel