28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 मई से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर सीधा असर

New Rules From 1st May 2025: 1 मई 2025 से देशभर में बैंकिंग और रेलवे से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. अब एटीएम से मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा कम कर दी गई है और शुल्क बढ़ा दिया गया है. रेलवे ने वेटिंग टिकट को केवल जनरल कोच तक सीमित कर दिया है. जिससे स्लीपर या एसी कोच में यात्रा संभव नहीं होगी.

New Rules From 1st May 2025: हर महीने की पहली तारीख देशवासियों के लिए कई नए नियम लेकर आती है. जो आम जनजीवन और जेब दोनों को प्रभावित कर सकते हैं. 1 मई 2025 से भी कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं. जिनका सीधा असर आपकी वित्तीय योजनाओं, बैंकिंग गतिविधियों और यात्रा पर पड़ेगा.

एटीएम से कैश निकालना हुआ महंगा

अब मेट्रो शहरों में एक महीने में केवल 3 बार और गैर-मेट्रो शहरों में 5 बार मुफ्त लेनदेन की सुविधा मिलेगी. इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये तक का चार्ज देना होगा. एटीएम से बैलेंस चेक करने पर अब 7 रुपये शुल्क लगेगा जो पहले 6 रुपये था.

रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव

अब से वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच के लिए मान्य होगा. यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करता पाया गया. तो टीटी उसे सामान्य डिब्बे में भेज सकता है या जुर्माना लगा सकता है.

43 से घटकर 28 रहेंगे RRB बैंक

सरकार ने ‘एक राज्य, एक RRB योजना के तहत देशभर के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) का विलय कर अब इनकी संख्या घटाकर 28 कर दी है. यह निर्णय ग्रामीण बैंकिंग नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.

एफडी पर घटे ब्याज दरें

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं. इसके साथ ही, कुछ बैंकों ने उच्च ब्याज दर वाली योजनाएं बंद कर दी हैं. निवेशकों को अपनी एफडी रणनीति पर फिर से विचार करना पड़ सकता है.

मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद

आरबीआई ने मई महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें दूसरा और चौथा शनिवार, रविवार, और विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले पर्व शामिल हैं जैसे बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती. बैंक में जाने से पहले छुट्टियों की जांच जरूर कर लें.

यह भी पढ़ें.. पाकिस्तान को एक और चोट, भारत ने बंद किया हवाई क्षेत्र, नहीं उड़ पाएगी कोई भी फ्लाइट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel