26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dividend: सरकार की इस कंपनी ने निवेशकों के लिए खोल दिया खजाना, बांट दिया 2,424 करोड़ डिविडेंड

Dividend: एनटीपीसी का यह अतिरिक्त अंतरिम डिविडेंड उसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और निरंतर लाभप्रदता को दर्शाता है. कंपनी अपने ऊर्जा उत्पादन, नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार और निवेशकों को लाभ देने की प्रतिबद्धता पर लगातार काम कर रही है.

Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी (एनटीपीसी) ने अपने निवेशकों के लिए खजाना खोल दिया है. उसने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने निवेशकों को 2,424 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अंतरिम डिविडेंड दिया है. यह डिविडेंड 18 फरवरी 2025 मंगलवार को बांटा गया है. कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 25% है.

लगातार 32वें साल डिविडेंड का भुगतान

एनटीपीसी ने अपने निवेशकों के लिए लगातार 32वें वर्ष डिविडेंड का भुगतान किया है. इससे पहले नवंबर 2024 में कंपनी ने 2,424 करोड़ रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड दिया था. इस तरह, अब तक कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में कुल 8,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांट दिया है. इसमें सितंबर 2024 में बांटा गया 3,152 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड भी शामिल है्. अंतिम डिविडेंड वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिया गया था.

एनटीपीसी की तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे

एनटीपीसी ने हाल ही में अपनी तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. दिसंबर की तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12% की वृद्धि के साथ 43,600 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के शुद्ध लाभ में 8% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 5,250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एनटीपीसी का ईबीआईटीडीए (EBITDA) मजबूत हुआ, और परिचालन लाभ मार्जिन 26.5% तक पहुंच गया.

एनटीपीसी की विकास योजनाएं और निवेश

एनटीपीसी अपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर भी बड़ा निवेश कर रही है. कंपनी ने हाल ही में सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं में 10,000 मेगावाट से अधिक की नई क्षमता विकसित करने की योजना बनाई है. इसके अलावा, एनटीपीसी ऊर्जा भंडारण (Battery Storage) और हरित हाइड्रोजन (Green Hydrogen) परियोजनाओं में भी निवेश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Video: पटना में बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़ के बाद 4 गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना एनटीपीसी

एनटीपीसी का लगातार डिविडेंड वितरण और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक स्टॉक बना रहा है. कंपनी का दीर्घकालिक विकास मार्गदर्शन और सतत ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार इसे ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में बनाए रखेगा.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर से क्या भारत को लगेगा बड़ा झटका? एसबीआई ने जताई ये आशंका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel