22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ONORC: राशन कार्ड ट्रांसफर कराना बेहद आसान! बस इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो

ONORC: वन नेशन वन राशन कार्ड योजना भारत में गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित हुई है. यह योजना सुनिश्चित करती है कि देश के किसी भी हिस्से में जाने के बावजूद नागरिकों को उनका राशन कोटा प्राप्त होता रहे. अगर आप भी अपने राशन कार्ड को ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो प्रक्रिया को फॉलो करके यह कार्य आसानी से कर सकते हैं.

ONORC: क्या आपने अपना और अपने परिवार का राशन कार्ड बनवा लिया है? अगर बनवा लिया है और अब आप किसी दूसरे शहर में नौकरी करते हैं और उसे ट्रांसफर कराना चाहते हैं? अगर आप अपने राशन कार्ड को एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं है. अब आपको अपना राशन कार्ड ट्रांसफर कराने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग या प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आप खुद ही इसके लिए आसानी से आवेदन जमा कर सकते हैं.

भारत सरकार की ओर से शुरू की गई वन नेशन, वन राशन कार्ड (ONORC) योजना देशभर में लाभार्थियों को कहीं भी राशन प्राप्त करने की सुविधा देती है. अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट हो रहे हैं और अपने राशन कार्ड को ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. आइए, राशन कार्ड ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया को जानते हैं.

क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना?

‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ (ONORC) योजना को 2019 में लागू किया गया था और 2020 में इसे पूरे देश में विस्तारित किया गया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत पंजीकृत लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में अपने कोटे का राशन प्राप्त कर सकें. पहले, राशन कार्ड धारक केवल अपने गृह राज्य में ही सब्सिडी वाला राशन प्राप्त कर सकते थे. लेकिन, ONORC योजना के तहत प्रवासी मजदूर, गरीब परिवार और नौकरीपेशा लोग अपने राशन कार्ड को ट्रांसफर कराकर किसी भी राज्य में राशन प्राप्त कर सकते हैं.

राशन कार्ड ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया

अगर आप अपने राशन कार्ड को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • ऑनलाइन प्रक्रिया: अब राशन कार्ड ट्रांसफर की प्रक्रिया को ऑनलाइन भी किया जा सकता है. आप खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएं और अपने राज्य की खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट खोलें. इसके बाद आप राशन कार्ड ट्रांसफर के लिए आवेदन करें. लॉगिन करने के बाद “राशन कार्ड संशोधन” या “राशन कार्ड ट्रांसफर” का विकल्प चुनें.

राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • नया निवास प्रमाण (बिजली बिल, पानी का बिल, किराए की रसीद आदि)
  • पुराना राशन कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदन जमा करें और पुष्टि प्राप्त करें.
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.
  • ऑफलाइन प्रक्रिया: यदि आपके पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है, तो आप राशन कार्यालय जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप स्थानीय राशन वितरण कार्यालय जाएं. आवश्यक दस्तावेज आप अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण और पुराना राशन कार्ड साथ लेकर जाएं और उसे जमा कराएं. आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही भरें और फॉर्म जमा करें.
  • नए राशन कार्ड की प्राप्ति: सफल वेरिफिकेशन के बाद आपका राशन कार्ड नए राज्य में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर से क्या भारत को लगेगा बड़ा झटका? एसबीआई ने जताई ये आशंका

वन नेशन वन राशन कार्ड के फायदे

  • प्रवासी मजदूरों को राहत: जो लोग रोज़गार के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं, उन्हें सस्ते राशन के लिए किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  • डिजिटल ट्रांसपेरेंसी: अब राशन वितरण प्रक्रिया पारदर्शी हो गई है, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आई है.
  • आसानी से राशन उपलब्ध: पूरे देश में किसी भी राशन दुकान से लाभार्थी अपना राशन ले सकते हैं.
  • महिलाओं और गरीब परिवारों के लिए सहायक: यह योजना महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए भी उपयोगी है, जिससे वे किसी भी स्थान पर जाकर सरकारी राशन का लाभ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Dividend: सरकार की इस कंपनी ने निवेशकों के लिए खोज दिया खजाना, बांट दिया 2,424 करोड़ डिविडेंड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel