26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के एक्शन से बिलबिलाने लगा पाकिस्तान, आका चीन से लगाया मदद की गुहार

Pakistan: पाकिस्तान भारत के खिलाफ बढ़ते तनाव के बीच चीन से मदद की गुहार लगा रहा है. भारत के कड़े कदमों से परेशान पाकिस्तान ने चीन से अपनी स्वैप लाइन को बढ़ाने की मांग की है. पाकिस्तान के लिए चीन की स्थिति और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध ने स्थिति को और जटिल बना दिया है.

Pakistan: भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिससे वैश्विक आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है. पहले से ही आर्थिक कंगाली की मार झेल रहा पाकिस्तान अब चीन से अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए मदद की मांग कर रहा है. खबर है कि पाकिस्तान ने चीन से अरबों यूआन की मांग की है.

पाकिस्तान की मदद की गुहार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पाकिस्तान ने चीन से अपनी मौजूदा स्वैप लाइन को बढ़ाने का अनुरोध किया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने बताया कि उन्होंने चीन से अपनी स्वैप लाइन को 10 अरब युआन (लगभग 1.4 अरब डॉलर) बढ़ाने का आग्रह किया है, जो वर्तमान में 30 अरब युआन है. इस वित्तीय सहायता की आवश्यकता पाकिस्तान को अपने बढ़ते वित्तीय संकट को कम करने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए महसूस हो रही है.

अमेरिकी टैरिफ के कारण चीन में आर्थिक संकट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए उच्च टैरिफ ने चीनी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है. कई चीनी कंपनियों ने अपने उत्पादन को रोक दिया है और इसके कारण बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है. सीएनबीसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को कुछ हफ्तों के लिए छुट्टी पर भेज दिया है और अपनी उत्पादन गतिविधियों को कम कर दिया है. विशेष रूप से खिलौने, खेल सामान और अन्य सस्ते उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर इसका सबसे बुरा असर पड़ा है.

चीन में बेरोजगारी का संकट

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप टैरिफ के कारण लगभग 1 से 2 करोड़ चीनी कर्मचारी बेरोजगार हो सकते हैं, जो अमेरिका-आधारित निर्यात व्यवसायों से जुड़े हुए हैं. चीन के श्रम बाजार में यह संकट और बढ़ सकता है क्योंकि कई कंपनियां अमेरिका के साथ व्यापार की लागत बढ़ने के कारण अन्य देशों की ओर रुख कर रही हैं. इससे न केवल चीन में बेरोजगारी बढ़ेगी, बल्कि उसकी अर्थव्यवस्था भी कमजोर हो सकती है.

भारतीय निर्यातकों से संपर्क

चीन में मौजूदा संकट के बीच, चीनी कंपनियों ने भारतीय निर्यातकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. ये कंपनियां अपने अमेरिकी ग्राहकों को बनाए रखने और उनके आदेशों को पूरा करने के लिए भारतीय कंपनियों की मदद ले रही हैं. भारतीय निर्यातकों से संपर्क करना चीनी कंपनियों के लिए एक नया विकल्प बन गया है, क्योंकि भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले सामान पर लगने वाला टैरिफ अपेक्षाकृत कम है. इससे चीन की कंपनियों को अमेरिका में अपने व्यापार को बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग टिकट पर अब स्लीपर और एसी कोच में नहीं कर पाएंगे सफर, 1 मई से नए नियम लागू

भारत को मिले अवसर

ट्रंप के व्यापार युद्ध ने चीन और अन्य देशों को अमेरिका में निर्यात करने के नए तरीके खोजने के लिए मजबूर किया है. वियतनाम जैसे देशों पर बढ़े हुए टैरिफ को देखते हुए चीन की कंपनियां अब भारतीय निर्यातकों से संपर्क कर रही हैं. भारतीय निर्यातकों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है, क्योंकि भारत से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामान पर अपेक्षाकृत कम टैरिफ लगाया गया है, जो कि 10% से बढ़कर जुलाई में 26% हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: किशमिश-बादाम के बढ़ सकते हैं दाम, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानिस्तान से आयात प्रभावित

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel