28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी रुपये में 20 साल में सबसे बड़ी गिरावट, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले औंधे मुंह गिरा

फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चेयरमैन असीम अहमद ने पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति गंभीर है और राजस्व की भारी कमी है. हम जल्द ही कर अंतर को दूर कर लेंगे. आने वाले दिनों में 7.47 खरब रुपये के राजस्व का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली : आर्थिक तौर पर कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान के लिए गुरुवार का दिन बेहद झटका भरा साबित हुआ. गुरुवार को पाकिस्तानी रुपये में 20 साल की सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण एशियाई देश पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के अनुसार, गुरुवार को कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया करीब 9.6 फीसदी तक टूट गया.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी रुपये में गिरावट इतनी जोरदार थी कि इसने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को फिर से लोन के देने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करने पर मजबूर कर दिया. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी मुद्रा कंपनियों ने पाकिस्तानी रुपये और डॉलर की विनिमय दर पर लगे एक कैप को हटा दी थी. यह आर्थिक सुधार के एक कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर आईएमएफ की प्रमुख मांग थी, जिस पर कर्ज से लदे दक्षिण एशियाई देश के साथ सहमति हुई थी.

पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति बेहद गंभीर

पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चेयरमैन असीम अहमद ने देश में मौजूदा वित्तीय स्थिति को ‘गंभीर’ करार दिया है. असीम अहमद ने अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के मौके पर गुरुवार को कस्टम हाउस में आयोजित एक समारोह में कहा कि पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति गंभीर है और राजस्व की भारी कमी है. हम जल्द ही कर अंतर को दूर कर लेंगे. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, असीम अहमद ने कहा कि आने वाले दिनों में 7.47 खरब रुपये के राजस्व का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा, क्योंकि जो लोग अब तक टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे थे, उन्हें टैक्स के दायरे में लाया जाएगा.

आईएमएफ ने 2019 में दिया 6 अरब डॉलर का कर्ज

बता दें कि पाकिस्तान ने वर्ष 2019 में आईएमएफ से करीब 6 अरब डॉलर की बेलआउट पैकेज हासिल की थी. इसके बाद पिछले साल उसे करीब 1 अरब डॉलर के कर्ज के साथ टॉपअप की सुविधा प्रदान की गई थी. इसी दौरान पिछले साल मानसून में बाढ़ की विभीषिका ने पाकिस्तान को पूरी तरह से तबाह कर दिया.

Also Read: पाकिस्तान तेरे टुकड़े होंगे…वो भी चार! पढ़ें बाबा रामदेव ने क्या कहा
जनवरी के अंत में मिशन भेजेंगे कर्जदाता

हालांकि, राजकोषीय समेकन के रास्ते पर अधिक प्रगति करने में उसकी विफलता के कारण कर्जदाताओं ने पिछले साल के नवंबर महीने में संवितरण को निलंबित कर दिया था. कर्जदाताओं ने गुरुवार को घोषणा की कि वह इन संवितरणों को फिर से बहाल करने के लिए जनवरी के अंत में एक मिशन को पाकिस्तान भेजेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel