25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parle G: एक लाख लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी आ गई थी बंदी के कगार पर, इस lockdown में बनाया कमाई का रिकॉर्ड

Parle g, Parle g biscuits, Parle g shar price : कभी बंदी के कगार पर खड़ी देश की सबसे पुरानी बिस्किट कंपन पारले जी ने लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. 80 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कंपनी की कमाई का फीसदी कुल शेयर के पांच फीसदी तक बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि यह कंपनी के 82 साल के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड है.

नयी दिल्ली : कभी बंदी के कगार पर खड़ी देश की सबसे पुरानी बिस्किट कंपन पारले जी ने लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. 80 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कंपनी की कमाई का फीसदी कुल शेयर के पांच फीसदी तक बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि यह कंपनी के 82 साल के इतिहास में सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड है.

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पारले जी बिस्किट कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान कमाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिये. कंपनी के प्रमुख अधिकारी मयंक शाह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी के शेयर में 4.5 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें से 80 से 90 फीसदी कमाई पारले जी के कारण हुई है.

2019 में बंद करने का था प्लान- अगस्त 2019 में कंपनी के कई यूनिट को बंद करने का प्लान था. कंपनी के प्रमुख मयंक शाह ने उस वक्त बताया था कि कंपनी को ग्रामीण मार्केट में 8 फीसदी से1 अधिक की बिक्री कम हो गई है. उन्होंने इसके पीछे जीएसटी को जिम्मेदार बताया था. शाह ने उस वक्त कंपनी से लोगों को हटाने का भी संकेत दिया था. हालांकि कर्मचारी को हटाया नहीं गया. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी में तकरीबन 1 लाख लोग काम करते हैं.

बता दें कि इससे पहले, 2016 में कंपनी में आर्थिक मंदी के कारण कंपनी ने मुंबई स्थित अपने सबसे बड़े प्लांट को बंद कर दिया था. यह प्लांट विले पार्ले एरिया में स्थित था. कंपनी ने उस वक्त दलील देते हुए कहा था कि पारले जी बिस्किट के कंपनी को बंद नहीं किया गया है, इसे सिर्फ दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान खूब बिका पारले जी बिस्किट, 82 सालों का रिकार्ड टूटा

3 करोड़ बिस्किट राहत कार्य में दान– पारले जी बिस्किट के हेड मयंक शाह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने 3 करोड़ बिस्किट राहत कार्यों के लिए दान किया. कंपनी इन बिस्कुटों को प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद के बीच बांटने का काम किया.

पारले जी के बिजनेस में क्यों लौटी रौनक- लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद रहे. लोगों ने इस दौरान पारले जी का ही उपयोग किया. लोग राहत कार्य से लेकर नास्ते तक में पारले जी बिस्किट की खरीददारी की‌. पारले जी बिस्किट इस दौरान खूब बिका. बताया जा रहा है कि कंपनी को सस्ता और पुराना ब्रांड होने का भरपूर फायदा मिला.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel