28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paytm Stock: 735 रुपये के नीचे लुढ़का पेटीएम का शेयर, निवेशकों को लगा जोर का झटका, कंपनी ने कही ये बात

Paytm Stock:पेटीएम स्टॉक में भारी गिरावट आयी है. कंपनी का शेयर आज यानी मंगलवार को 735 रूपये से भी नीचे आ गया. यहीं नहीं, उसकी मार्केट कैप भी फिसलकर 50 हजार करोड़ रुपये के नीचे पहुंच गया.

Share Market Updates, Paytm Stock: रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) का असर भारत के शेयर बाजार (Stock Market) में साफ दिखाई दे रहा है. बीते कई दिनों से बाजार में गिरावट का दौर है. शेयर बाजार का सेसेंक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) का फिसलना जारी हैं. इसी कड़ी में पेटीएम स्टॉक (Paytm Stock) में भारी गिरावट आयी है. कंपनी का शेयर आज यानी मंगलवार को 735 रूपये से भी नीचे आ गया. यहीं नहीं, उसकी मार्केट कैप भी I’कर 50 हजार करोड़ रुपये के नीचे पहुंच गया है.

जाहिर है गिरते शेयर बाजार में पेटीएम के स्टॉक की तेजी से बिकवाली हो रही है. इस कारण पेटीएम स्टॉक के भाव तेजी से गिर रहे हैं. गौरतलब है कि अभी हाल में ही पेटीएम की स्टॉक मार्केट में इनलिस्टिंग हुई है. उसके बाद से ही कंपनी के शेयर के भाव में करीब-करीब लगातार गिरावट बना हुई हैं. भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर इनलिस्टिंग के बाद से अबतक इसके वैल्युएशन में 65 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें, पेटीएम कंपनी का शेयर 22 नवंबर को शेयर मार्केट में इनलिस्ट हुआ था. लेकिन पहले ही दिन कंपनी को अपने शेयर में 27 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा था. इस बारे में कंपना का कहना है कि बाजार में उपस्थित खराब कारणों के कारण कंपनी के शेयर प्राइस गिर रहे हैं.

मंगलवार को पेटीएम स्टॉक का शेयर लगातार गिरावट का रुख रहा. साढ़े 12 बजे तक कंपनी का स्टॉक प्राइस 735 रुपे दर्ज किया गया. हालांकि इसके बाद इसके शेयर में स्टैटिक कंटीशन बना हुआ नजर आया. बता दें, इससे पहले सोमवार 7 मार्च को पेटीएम का शेयर 751 रुपये तक नीचे तक चला गया था.

नोट: उपरोक्ट खबर का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश करने से पहले शेयर बाजार की बारिकियों के बारे में जान लें. किसी शेयर के गिरते भाव देखकर निवेश करने से पहले जानकारों की राय ले लें. क्योंकि बाजार जोखिमों के अधीन है. prabhat khabar.com बिना अपनी जानकारी केे कभी किसी शेयर पर पैसा लगाने की सलाह नहीं देता.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel