28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EPFO : आखिर कब आएगा कर्मचारियों के पीएफ खाते में ब्याज का पैसा, दिवाली से इंतजार करते-करते आ गया दिसंबर?

EPFO, PF Interest Latest Updates : दिवाली से इंतजार करते-करते दिसंबर भी आ गया, लेकिन अभी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से लाखों खाताधारकों के पीएफ खातों में 8.15 फीसदी ब्याज का पैसा ट्रासंफर नहीं किया जा सका है. आलम यह कि अब ईपीएफओ को 31 दिसंबर तक ब्याज की दूसरी किस्त 0.35 फीसदी के भुगतान का भी वक्त आ गया है.

EPFO, PF Interest Latest Updates : दिवाली से इंतजार करते-करते दिसंबर भी आ गया, लेकिन अभी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से लाखों खाताधारकों के पीएफ खातों में 8.15 फीसदी ब्याज का पैसा ट्रासंफर नहीं किया जा सका है. आलम यह कि अब ईपीएफओ को 31 दिसंबर तक ब्याज की दूसरी किस्त 0.35 फीसदी के भुगतान का भी वक्त आ गया है.

बता दें कि पीएफ के ब्याज का पैसा खाताधारकों को मुश्किल वक्त में साथ देता है. इसके जरिये निजी कंपनियों में काम करने वाले और रिटायरमेंट के समय नौकरी गंवाने पर खाताधाों को एकमुश्त बड़ी रकम मिल जाती है. कोरोना संकट के इस दौर में जब देश का आम आदमी आर्थिक तंगी की दौर से गुजर रहा है, तब ईपीएफओ खाताधारकों को उनके ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने में लेट-लतीफी कर रहा है. दिवाली पर पीएफ का ब्याज खातों में ट्रांसफर नहीं होने से अब खाताधारक ट्विटर पर ईपीएफओ के आधिकारिक अकाउंट पर लोग पूछ रहे हैं कि उनके खाते में पीएफ का ब्याज कब आएगा?

कर्मचारी पूछ रहे हैं सवाल

ईपीएफओ के आधिकारिक अकाउंट पर पीएफ खाताधारक शिकायत कर रहे हैं कि इस साल पीएफ पर ब्याज कब तक आने की उम्मीद है. हालांकि, ईपीएफओ की तरफ से इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है. ऐसा लगता है कि पीएफ खाताधारकों को अभी इंतजार करना होगा.

दो किस्तों में दिया जाना है ब्याज का पैसा

ईपीएफओ ने कहा था कि वह 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में देगा. ईपीएफओ को 8.50 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज देना है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से उपजी गंभीर आर्थिक परिस्थितियों के कारण पहले 8.15 फीसदी ब्याज पहली किस्त दिवाली के समय दिया जाना था. बाकी की 0.35 फीसदी रकम का भुगतान 31 दिसंबर तक किया जाना है, लेकिन ईपीएफओ ने अभी पहली ही किस्त का भुगतान नहीं किया है.

Also Read: Free में आधारकार्ड सेंटर खोलकर की जा सकती है मोटी कमाई, जानिए क्या है फ्रेंचाइजी लेने का तरीका

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel