24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में 82 करोड़ निवेश करेगा फिजिक्सवाला, गरीब बच्चों को दे रहा ऑनलाइन कोचिंग

फिजिक्सवाला के उपाध्यक्ष इमरान राशिद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विद्यापीठ स्कूल सेंटर एक स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है. इसमें सीबीएसई परीक्षा, जेईई और नीट की तैयारी के लिए आवश्यक अवधारणाओं और कौशल को नियमित कक्षा निर्देशों में शामिल किया गया है.

मुंबई : कोरोना महामारीकाल से स्कूली बच्चों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सस्ती दरों पर ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला ‘फिजिक्सवाला’ ने अब भारत में स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. खबर है कि ऑनलाइन एजुकेशन और टेक कंपनी फिजिक्सवाला ने अपने स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम ‘विद्यापीठ स्कूल’ में चरणबद्ध तरीके से एक करोड़ डॉलर यानी करीब 82 करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना बनाई है. पूरे भारत भर में अभी फिजिक्सवाला का यह प्रोग्राम 39 स्कूलों में चल रहा है.

बिहार-झारखंड समेत 10 राज्यों मे चल रहा प्रोग्राम

फिजिक्सवाला के उपाध्यक्ष इमरान राशिद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विद्यापीठ स्कूल सेंटर एक स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है. इसमें सीबीएसई परीक्षा, जेईई और नीट की तैयारी के लिए आवश्यक अवधारणाओं और कौशल को नियमित कक्षा निर्देशों में शामिल किया गया है. इससे छात्रों को अलग से कोचिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, असम, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत देश के 10 राज्यों के 34 जिलों के 39 स्कूलों में चलाया जा रहा है.

स्कूलों के बुनियादी ढांचा विकास में पैसे होंगे खर्च

इमरान राशिद ने मीडिया को बताया कि हमारी योजना चरणबद्ध तरीके से एक करोड़ डॉलर निवेश करने की है, जिसमें से 50 लाख डॉलर का इस्तेमाल स्कूलों में बुनियादी ढांचा विकास में और बाकी के 50 लाख डॉलर का इस्तेमाल उत्तम श्रेणी की सामग्री तैयार करने में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना 2025-26 तक 300 स्कूलों में विद्यापीठ प्रोग्राम शुरू करने की है. वह दूरदराज के क्षेत्रों में तीसरी से पांचवी श्रेणी के शहरों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार करना चाहती है.

Also Read: गरीब बच्चों को पढ़ाने की जिद : रांची, लोहरदगा एवं गुमला में रात्रि पाठशाला की संख्या 102 हुई

कोरोनाकाल में गरीब बच्चों का संबल बना फिजिक्सवाला

बताते चलें कि चीन से निकलकर पूरी दुनिया में फैले कोरोना महामारी के दौरान भारत में जब स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटरों समेत तमाम व्यावसायिक गतिविधियां और आम जनजीवन ठप हो गया था, तब फिजिक्सवाला ने यूट्यूब के जरिए कम पैसों में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देना शुरू किया. अच्छी पढ़ाई और पढ़ाई के अच्छे नतीजे आने की वजह से यह स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों में काफी लोकप्रिय हो गया. एक प्रकार से कोचिंग के नाम पर सालाना हजारों और लाखों रुपये बटारने वाले संस्थानों के मुकाबले कम खर्च में विषय विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के मामले में यह अधिक लोकप्रिय हुआ और गरीब एवं आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों और अभिभावकों के लिए संबल बना.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel