23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PhysicsWallah Acquisition: Alakh Pandey के पास Drishti IAS वाले करेंगे नौकरी? Edtech में होने वाली है बड़ी डील

PhysicsWallah Acquisition: Alakh Pandey की कंपनी Drishti IAS को खरीदने की तैयारी में है. अगर यह डील फाइनल होती है, तो UPSC कोचिंग इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आएगा. Edtech सेक्टर की यह सबसे बड़ी डील हो सकती है, जिससे ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग का नया युग शुरू होगा

PhysicsWallah Acquisition: Edtech यूनिकॉर्न Physics Wallah (PW) एक बड़ी डील के मुहाने पर है. कंपनी UPSC और राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली प्रमुख ऑफलाइन कोचिंग संस्था Drishti IAS का अधिग्रहण (Acquisition) करने की योजना बना रही है. इस सौदे की जानकारी तीन अलग-अलग सूत्रों से मिली है. अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह Edtech सेक्टर की सबसे बड़ी अधिग्रहण डील होगी.

₹3,000 करोड़ की हो सकती है डील

सूत्रों के मुताबिक, PhysicsWallah इस अधिग्रहण के लिए ₹2,500-3,000 करोड़ खर्च करने की योजना बना रही है. जनवरी 2024 से चल रही बातचीत अब फाइनल स्टेज में है. डील का पेमेंट कई चरणों (Tranches) में किया जाएगा और यह भविष्य में Drishti IAS के प्रदर्शन से जुड़ा होगा. Drishti IAS के सीईओ विवेक तिवारी ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह करार दिया और कहा कि “हम IPO बैंकरों, प्राइवेट इक्विटी निवेशकों और अन्य Edtech कंपनियों से मिल रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.”

PhysicsWallah की IPO की तैयारी

इस अधिग्रहण की खबर ऐसे समय आई है जब Physics Wallah अपने IPO (Initial Public Offering) की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हाल ही में तीन स्वतंत्र निदेशकों (Independent Directors) की नियुक्ति की है. ₹5 बिलियन (लगभग ₹41,000 करोड़) वैल्यूएशन पर $500 मिलियन (₹4,100 करोड़) जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

26 साल पुरानी कोचिंग संस्था Drishti IAS

Drishti IAS की स्थापना विकास दिव्यकीर्ति ने की थी. यह भारत की सबसे लोकप्रिय UPSC कोचिंग संस्थाओं में से एक है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू ₹405 करोड़ था, जिसमें से ₹90 करोड़ शुद्ध मुनाफा (Profit After Tax – PAT) था. सबसे ज्यादा कमाई दिल्ली के मुखर्जी नगर सेंटर से होती है, जो कुल रेवेन्यू का 58% योगदान देता है. अन्य बड़े सेंटर प्रयागराज, जयपुर और करोल बाग में स्थित हैं.

 9 साल में बना अरबों का कारोबार

PhysicsWallah की शुरुआत अलख पांडेय ने 2016 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में की थी, जो अब एक बड़े Edtech ब्रांड में तब्दील हो चुका है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,940.4 करोड़ तक पहुंच गया, जो FY23 के ₹744.3 करोड़ से 160% ज्यादा है. हालांकि, बढ़ते खर्चों के चलते कंपनी को ₹1,131 करोड़ का घाटा हुआ, जो पिछले साल के ₹84 करोड़ से 13 गुना अधिक है. अब यह ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन कोचिंग पर भी बड़ा फोकस कर रही है और FY25 तक ₹1,000 करोड़ की ऑफलाइन कमाई का लक्ष्य रखा है.

Also Read: Rule Change: आज से बदल गए पैसे के खेल के नियम, नौकरीपेशा से लेकर बुजुर्गों तक सबको मिलेगी राहत, लेकिन झटका भी तैयार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel