23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yes Bank Crisis : राणा कपूर को लाया गया ED ऑफिस, SBI ने बताया यस बैंक को बचाने का प्लान

Yes Bank Crisis Live Update: देश के बड़े बैंकों में से एक यस बैंक में पैसा निकासी की सीमा तय करने की सूचना के बाद बैंक खाता धारकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस बीच शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खताधारकों को बड़ी राहत दी है.

लाइव अपडेट

राणा कपूर को लाया गया ईडी ऑफिस

यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को पूछताछ के लिए मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ED) के ऑफिस लाया गया है. आपको बता दें कि ईडी ने बीती रात राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा. कपूर तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गयी.

गुजरात की तस्वीर

ओडिशा की तस्वीर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस बीच यस बैंक संकट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चैयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि उनकी टीम योजना पर काम कर रही है. एसबीआई यस बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीद सकता है. आगे यस बैंक संकट पर एसबीआई की ओर से कहा गया कि हमारी टीम योजना से काम कर रही है. उसके 49 फीसदी शेयर खरीद सकते हैं. रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई यस बैंक में 2,450 करोड़ से ज्यादा का निवेश कर सकती है. यस बैंक को मुसीबत से निकलने के लिए 20,000 करोड़ से ज्यादा की जरूरत है. यस बैंक के खाताधारकों का पैसा रिस्क पर नहीं है.

Yes Bank Crisis Live Update: देश के बड़े बैंकों में से एक यस बैंक में पैसा निकासी की सीमा तय करने की सूचना के बाद बैंक खाता धारकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस बीच शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खताधारकों को बड़ी राहत दी है. चैयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि यस बैंक के ग्राहकों का पैसा रिस्क पर नहीं है. गौर हो कि बीते दो दिन से यस बैंक के ग्राहक पूरे परेशान नजर आ रहे हैं. किसी की बेटी की शादी के लिए, तो किसी को अन्य जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत है. ग्राहक जब एटीएम में पैसा निकालने के लिए पहुंचे, तो पैसा निकल नहीं पाया. जब ग्राहकों ने ऑनलाइन ट्रांसफर करने का प्रयास किया, तो वह सेवा भी बंद कर दी गयी थी. शनिवार को भी बैंक के एटीएम के बाहर का नजारा कुछ ऐसा ही है. लोग यहां पहुंच तो रहे हैं लेकिन पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel