25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan Samman Nidhi: इन किसानों को नहीं मिलेगा 13वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

केन्द्र सरकार हर साल किसानों के खाते में सम्मान निधि की रकम डालती है. बीते साल जनवरी महीने की शुरूआत में ही किसानों के खाते में पैसा आ गया था. ऐसे में 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. जल्द ही उनके खाते में सम्मान निधि की रकम आ सकती है.

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में सम्मान निधि की रकम आने में अब बहुत कम दिन बचे हैं. केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही लाभुकों के खाते में सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की रकम डाल देगी. लेकिन इस बार ऐसे कई किसान है जिनके खाते में सम्मान निधि की रकम नहीं आएगी. अगर आप भी योजना के लाभुक है और आपके खाते में योजना की रकम आती है तो आप जल्द से जल्द यह काम करा लें.

13वीं किस्त से पहले eKYC अपडेट जरूरी: किसान योजना के लाभुकों के लिए जरूरी है कि वो अपना डॉक्यूमेंट पूरी तरह अपडेट रखें. इसी कड़ी में सरकार ने 12वीं किस्त के समय ही साफ कर दिया था कि रकम पाने के लिए ई-केवाईसी बेहद जरूरी है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है वो जल्द से जल्द इसे करा लें, नहीं तो आपका पैसा अटक जाएगा.

कैसे कराएं ई-केवाईसी अपडेट: सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को ई-KYC अपडेट कराने का अंतिम मौका दिया है. ऐसे में किसान अपने मोबाइल फोन या फिर जन सेवा केंद्र जाकर ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार 13वीं किस्त के लाभार्थियों को बिना KYC के भुगतान नहीं करेगी. बल्कि अगली किसी भी किस्त का उन्हीं किसानों को भुगतान किया जाएगा, जिनका ई-KYC अपडेट रहेगा.

भूलेखों का सत्यापन भी जरूरी: पीएम किसान योजना के सभी लाभुकों को भूलेखों का सत्यापन जरूरी है. अगर आप भी योजना के लाभुक हैं तो आपके खाते में योजना की रकम तभी पहुंचेगी जब आपने भूलेखों का सत्यापन करा लिया हो. अगर आपने इसका सत्यापन नहीं कराया है तो जल्द ही उसे करा लें. नहीं तो आपकी खाते में योजना की रकम नहीं आएगी. सत्यापन के लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर यह काम करा सकते हैं.

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम: लाभुकों की लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं अगर आप इसे चेक करना चाहते हैं तो इसे आप अब घर बैठे चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें. होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में जाकर Beneficiary Status पर  क्लिक कर दें. अब संबंधित जानकारी दर्ज करें. इसके बाद गेट डाटा पर क्लिक कर दें. अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखने लगेगा.

Also Read: कर्नाटक के हुबली में PM मोदी करेंगे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन, कई कार्यक्रम का होगा आयोजित

गौरतलब है कि किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत 12वीं किस्त मिल चुकी है. अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने लाभुकों के खाते में किसान निधि की रकम आ जाएगी. बता दें केन्द्र की मोदी सरकार हर साल किसानों के खाते में सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपये डालती है. 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel